

NGV PRAKASH NEWS
श्रावस्ती में नकाबपोश चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस मुठभेड़ में छह गिरफ्तार – दो बदमाश गोली लगने से घायल
श्रावस्ती ज़िले में महीनों से आतंक मचा रहे नकाबपोश चोर गिरोह का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।मंगलवार देर रात प्रभुपुर गांव के पास भिनगा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान छह बदमाशों को दबोच लिया। गोलीबारी में गिरोह के दो शातिर बदमाश सलीम खां और दद्दन लोनिया के पैरों में गोली लगी, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ गिरोह का भंडाफोड़
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नकाबपोश गिरोह चोरी का माल लेकर भागने की फिराक में है। जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और कुछ ही देर में पूरे गिरोह को काबू कर लिया। मौके से चार अन्य बदमाश – मुल्ला उर्फ राजेश, बाहिर उर्फ रवि चौहान, दौलत अली और संतोष सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी
गिरोह के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया, जिसमें शामिल हैं –
- ₹1,31,000 नकद
- सोने और चांदी के गहने
- अवैध तमंचे, कारतूस, चाकू
- मोबाइल फोन
- चोरी में इस्तेमाल की गई चार मोटरसाइकिलें
फिल्मी अंदाज़ में करते थे चोरी
पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहले दिन में फेरीवाले बनकर गांव-गांव की रेकी करते थे। रात में सुनसान घरों को निशाना बनाया जाता। अंदर लोगों की मौजूदगी जानने के लिए वे घर में ईंट-पत्थर फेंकते और जब यकीन हो जाता कि कोई नहीं है, तो मिनटों में नकदी और गहने समेटकर फरार हो जाते।
पहले भी कर चुके थे कई वारदातें
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह –
- 26 अगस्त को गोलउतपुर
- 30 अगस्त को लवेदपुर
- अप्रैल में गोड़रा
में हुई नकबजनियों में शामिल रहा है। इनके तार श्रावस्ती के अलावा बहराइच और गोंडा जिलों तक फैले हुए हैं।
पुलिस की सख्ती से टूटा आतंक
एसपी राहुल भाटी ने जानकारी दी कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और ग्रामीणों में भय का माहौल बनाए हुए था। पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं। क्षेत्रीय जनता ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस और एसओजी टीम की सराहना की है।
श्रावस्ती में महीनों से छाए नकाबपोश चोरों का आतंक आखिरकार पुलिस की सख्ती और तगड़ी कार्रवाई के आगे ढह गया।
NGV PRAKASH NEWS




