NGV PRAKASH NEWS


बरेली में महिला से दरिंदगी का सनसनीखेज मामला:
बरेली। बीसलपुर रोड स्थित एक अस्पताल में दवा लेने गई महिला के साथ हुई हैवानियत ने शहर को दहला दिया है। आरोप है कि अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाकर बेसुध किया, फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की और नग्न अवस्था में हाईवे किनारे फेंककर फरार हो गया।
पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दुष्कर्म की आशंका जताई। फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और वह उपचाराधीन है।
ऐसे हुआ खुलासा
मंगलवार देर रात इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के पास हाईवे किनारे महिला नग्न अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम ने महिला को दुपट्टा ओढ़ाकर सीएचसी बिथरी पहुंचाया। गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एसपी नार्थ मुकेश मिश्र और सीओ शिवम आशुतोष खुद मौके पर पहुंचे और जांच की।
महिला का आरोप: इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया
होश में आने के बाद महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र की निवासी है और बरेली के एक मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग कोर्स कर चुकी है। कुछ समय तक उसने बीसलपुर रोड स्थित अस्पताल में भी काम किया था।
मंगलवार को दवा लेने पहुंची महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन लगाया और उसके बाद वह बेहोश हो गई। आगे उसके साथ क्या हुआ, इसकी उसे जानकारी नहीं।
शादी का दावा भी किया
महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने इसी डॉक्टर से प्रेम विवाह किया था। लेकिन पिछले दो माह से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी।
पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआती दौर में उसने महिला को पहचानने से इंकार किया। लेकिन बाद में उसकी सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) में बातचीत का खुलासा होने पर उसने स्वीकार किया कि महिला ने उसके अस्पताल में काम किया था और दोनों के बीच विवाह हुआ था।
परिजनों ने तोड़ लिया रिश्ता
जब पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट कह दिया कि उनका अब बेटी से कोई रिश्ता नहीं है। प्रेम विवाह के बाद उन्होंने उससे सभी संबंध तोड़ दिए।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और डॉक्टर से लगातार पूछताछ की जा रही है। अधिकारी मानते हैं कि महिला की तबीयत सुधरने और बयान दर्ज होने के बाद पूरा सच सामने आएगा।
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा—
“महिला ने एक डॉक्टर का नाम लिया है और आरोप लगाया कि उसने इंजेक्शन लगाया था। डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ बातें सामने आई हैं, लेकिन पूरी जांच जारी है।”
इस पूरे मामले ने बरेली में सनसनी फैला दी है। लोगों का कहना है कि अस्पताल, जहां इलाज और सुरक्षा की उम्मीद होती है, वहीं इस तरह की घटना समाज के लिए शर्मनाक है।
📌 NGV PRAKASH NEWS




