समाज के नवनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम है” – नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Gyan Prakash Dubey

“समाज के नवनिर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम है” – नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

बस्ती 18 सितंबर 25.

प्रेस क्लब सभागार में आयोजित एक विशेष गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की पाँचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज को हमेशा सही दिशा देने का कार्य करता है। वह न केवल शासन-प्रशासन को जवाबदेह बनाता है, बल्कि जनता की आवाज़ को भी मंच प्रदान करता है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता है और इसका मूल उद्देश्य सत्य, निष्पक्षता और जनहित की रक्षा करना है।

उन्होंने स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव को याद करते हुए कहा कि वे पत्रकारिता में सादगी, सरलता और सत्यनिष्ठा के प्रतीक थे। समय पालन और समाचार संप्रेषण में उनकी सजगता अद्वितीय थी। पूर्वाचल में उन्होंने सकारात्मक पत्रकारिता की मजबूत नींव रखी, जिसके आदर्शों पर चलकर कई पत्रकारों ने अपनी पहचान बनाई। आने वाले समय में विश्वविद्यालयों के छात्र उनके योगदान पर शोध करेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि स्व. श्रीवास्तव का जीवन समाज सेवा को समर्पित था। छात्र जीवन में जब भी वे अपनी समस्याएँ उनके सामने रखते, वे न केवल उन्हें गंभीरता से सुनते बल्कि समाचार पत्रों में प्रकाशित कर समाधान का मार्ग भी खोलते। उनका मानना था कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

गोष्ठी में पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णदेव मिश्र, जयन्त कुमार मिश्र, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, आलोक मणि त्रिपाठी, समाजसेवक जगदीश शुक्ल, सरदार जगवीर सिंह, डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, दुष्यंत विक्रम सिंह, अंकुर वर्मा, प्रदीप चन्द्र पांडेय, डॉ. वी.के. वर्मा, डॉ. सत्यव्रत द्विवेदी, के.के. श्रीवास्तव, कृपाशंकर भट्ट, विशाल पांडेय, वृहस्पति पांडेय, डॉ. रामकृष्ण लाल जगमग, रहमान अली रहमान, अफजल हुसैन अफजल, महेंद्र तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. देवेंद्र नाथ श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंतर्गत सामाजिक दायित्वों को भी प्रमुखता दी गई। इस दौरान 16 लोगों ने रक्तदान किया, 300 से अधिक लोगों को निःशुल्क दवा वितरित की गई और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा, स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

बड़ी संख्या में पत्रकारों नें रक्तदान भी किया |

कार्यक्रम में पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राजेन्द्र नाथ तिवारी, अमित सिंह, रेडक्रॉस सभापति डॉ. प्रमोद चौधरी, दिनेश सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, अरशद महमूद, हरीश सिंह, प्रेमचन्द्र श्रीवास्तव, स्कन्द शुक्ला, संजय विश्वकर्मा, सुरेन्द्र पांडेय, सुनील पांडेय, विजय कुमार द्विवेदी, जीत यदुवंश, देवेन्द्र पांडेय, सरदार कुलवेन्द्र मजहवी, मनमोहन श्रीवास्तव, रमेश मिश्र, शिवराज सिंह, राघवेन्द्र मिश्र, पवन पांडेय, पंकज सनाड्य, मोहम्मद अकरम, अरूणेश श्रीवास्तव, पंकज तिवारी, धर्मेन्द्र पांडेय, संध्या दीक्षित, कौशल ओझा, संदीप मद्धेशिया, रामआधार पाल, सुमित जायसवाल, राहुल श्रीवास्तव, एल.के. पांडेय, राजेश ओझा, अनूप मिश्रा, अमर सोनी, अनिल पांडेय, अर्चना श्रीवास्तव और पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।

✍️ NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *