NGV PRAKASH NEWS


📍 डोंबिवली में साड़ी विवाद से गरमाई राजनीति
24 सितंबर 2025, डोंबिवली।
महाराष्ट्र के डोंबिवली में सोमवार और मंगलवार को हुई घटनाओं ने स्थानीय राजनीति का पारा चढ़ा दिया है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश उर्फ मामा पगारे ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री को लाल रंग की साड़ी पहने हुए दिखाया गया था।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पोस्ट को प्रधानमंत्री का अपमान बताते हुए नाराजगी जताई और मंगलवार सुबह मनपाड़ा रोड पर पगारे को रोककर बीच सड़क पर उन्हें साड़ी पहनाई। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी जिलाध्यक्ष नंदकिशोर उर्फ नंदू परब, मंडल अध्यक्ष कर्णमदन जाधव, पदाधिकारी संदीप माली और रिक्शा एसोसिएशन पदाधिकारी दत्ता मालेकर सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री की छवि को ठेस पहुंचाई है और यह कार्रवाई उनके विरोध का प्रतीक है।
उधर, कांग्रेस खेमे का तर्क है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं का यह कदम लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है और वे इस प्रकरण को राजनीतिक बदले की कार्रवाई मानते हैं। फिलहाल मामला गरमा चुका है और डोंबिवली की सियासत में इसे लेकर तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है।
— NGV PRAKASH NEWS




