चोरी से डांडिया का वीडियो बना डिस्कार्ड पर डाला.. हुआ बवाल

NGV PRAKASH NEWS

विरार: नवरात्रि गरबा में छात्राओं का वीडियो बनाकर डिस्कॉर्ड पर डाला, पुलिस ने दर्ज की FIR

विरार (महाराष्ट्र), 30 सितंबर 2025।
नवरात्रि की धूमधाम के बीच महाराष्ट्र के विरार से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। न्यू विवा कॉलेज में गरबा कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों ने लड़कियों का गुप्त रूप से वीडियो बनाया और सोशल मीडिया ऐप डिस्कॉर्ड पर अपलोड कर दिया। यही नहीं, उन वीडियो पर अश्लील टिप्पणियां भी की गईं। मामला सामने आते ही आयोजकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और FIR दर्ज कराई गई।

20 साल से हो रहा है आयोजन
न्यू विवा कॉलेज में पिछले 20 वर्षों से नवरात्रि पर गरबा और डांडिया का आयोजन होता आ रहा है। इस बार भी 22 से 26 सितंबर तक कार्यक्रम चला, जिसमें कॉलेज के छात्र, पूर्व छात्र और आसपास के लोग शामिल हुए। इसी दौरान एक छात्र ने लड़कियों का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

आरोपियों का कैसे हुआ खुलासा?
26 सितंबर को कार्यक्रम चल ही रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी कि एक छात्र ने छात्राओं का वीडियो डिस्कॉर्ड पर डालकर उन पर आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। जांच के दौरान छात्रों ने बताया कि वीडियो शाहिद नामक छात्र ने अपने मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर (9765383955) से शेयर किया है। वहीं, फैज नाम के अकाउंट से उन पर गंदे कमेंट्स किए गए।

पुलिस की जांच शुरू
विरार पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाहिद और फैज नामक अकाउंट धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस हरकत से न केवल छात्राओं की गरिमा आहत हुई है, बल्कि समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इन अकाउंट्स को कौन-कौन चला रहा था और वीडियो कैसे साझा किए गए।

यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग और आयोजनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *