जी पी दुबे
97210 711 75
पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा 67500 जप्त किए गए
बस्ती 16 मई 24.
लोकसभा चुनाव में शांति व कानून व्यवस्था के को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था |
पचमोहिनी कस्बे में चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यू पी 51ए ई 4930 जिस पर समाजवादी पार्टी का झंडा व पास लगा हुआ के पास से 67500 पूछताछ पर अविनेश कुमार उर्फ डब्लू चौधरी निवासी ग्राम पटखौली थाना सोनहा बस्ती ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करते हैं जिसके कारण यह रुपया उन्होंने रखा हुआ था | उनसे जब कागजात मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके इसके बाद तत्काल ए आर ओ/ एसडीएम भानपुर आशुतोष त्रिपाठी तथा एफएसटी मजिस्ट्रेट शैलेश शहर रुधौली को सूचना दी गई | उसके बाद शैलेश सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा उपरोक्त रुपए संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा | अविनेंश द्वारा कोई उपयुक्त कागजात नहीं पेश किया गया जिसके कारण शैलेश सहायक एफएसटी मजिस्ट्रेट रुधौली द्वारा बरामद रुपया 67500 को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया |

