NGV PRAKASH NEWS


बहराइच : टेपरहा गांव में दिल दहला देने वाली घटना, छह लोगों की मौत
बहराइच,
01 अक्टूबर 2025
रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेपरहा के निंदूरपुरवा गांव में बुधवार सुबह घटित एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। यहां एक ही परिवार के छह शव बरामद हुए, जिनमें दो किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जबकि चार शव आग में जलकर मिले। मृतकों में एक महिला, दो बच्चियां और तीन पुरुष शामिल हैं।
घटना कैसे हुई?
गांव निवासी विजय कुमार खेती और पशुपालन का कार्य करते थे। बुधवार सुबह उन्होंने अपने घर पर लहसुन साफ करने के लिए 12 वर्षीय सूरज यादव, 13 वर्षीय शनि वर्मा और 15 वर्षीय किशन को बुलाया था। थोड़ी देर बाद विजय ने किशन को खेत में पेड़ की डाल काटने के लिए भेज दिया। घर पर बचे सूरज और शनि ने जब जाने की बात कही तो विजय भड़क उठा और दोनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इसके बाद विजय ने अपनी पत्नी, छह वर्षीय बेटी छोटकी और आठ वर्षीय बेटी प्रेरणा को कमरे में बंद कर लिया और खुद के साथ आग लगा ली। देखते ही देखते पूरा घर लपटों से घिर गया।
मौके पर कोहराम
धुआं उठते देख ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और दमकल को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आंगन में सूरज और शनि के खून से लथपथ शव मिले। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को विजय, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों के अधजले शव मिले।
इस घटना से बच निकला किशन ने बताया कि यदि वह पेड़ की डाल काटने बाहर न गया होता तो शायद उसकी भी हत्या हो जाती।
प्रशासन और पुलिस का जमावड़ा
घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अक्षय त्रिपाठी, एसपी आरएन सिंह, एसडीएम सदर पूजा चौधरी, एएसपी ग्रामीण डीपी तिवारी, सीओ डीके श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मदनलाल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किया। देवीपाटन मंडल के आइजी अमित पाठक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
इलाके में दहशत
घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण इस हत्याकांड और आत्मदाह को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

