NGV PRAKASH NEWS


प्रयागराज,
20 अक्टूबर 2025
प्रयागराज के मऊआईमा क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। 20 वर्षीय युवक उमेश पर उसकी ही भाभी ने हमला कर उसका निजी अंग काट दिया। घटना 16 अक्टूबर की रात की है, जब उमेश घर में सो रहा था। बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे प्रेम प्रसंग और विवाह से इनकार की कहानी जुड़ी हुई है।
मऊआईमा के मलखानपुर निवासी उमेश का अपनी भाभी मंजू की छोटी बहन से प्रेम संबंध था। दोनों की मुलाकातें धीरे-धीरे नज़दीकियों में बदल गईं और उमेश ने शादी का वादा भी किया। लेकिन जब घरवालों को इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने नज़दीकी रिश्तेदारी का हवाला देते हुए इस शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उमेश ने भी विवाह से मना कर दिया, क्योंकि वह किसी और लड़की को पसंद करता था। उमेश के इस फैसले से मंजू की बहन गहरे सदमे में चली गई और उसका व्यवहार बदलने लगा। अपनी बहन की बिगड़ती हालत देखकर मंजू ने उमेश से बदला लेने की ठान ली।
16 अक्टूबर की रात मंजू किचन से चाकू लेकर उमेश के कमरे में घुस गई। अविवाहित होने के कारण उमेश अलग कमरे में सोता था। जैसे ही वह गहरी नींद में था, मंजू ने अचानक हमला कर दिया। उसने उमेश पर चाकू से ताबड़तोड़ चार वार किए और उसका निजी अंग काट डाला। उमेश की चीख सुनकर उसका भाई कमरे में पहुंचा तो वहां का दृश्य देखकर दंग रह गया। उमेश लहूलुहान पड़ा था और उसका अंग पास ही पड़ा था।
परिजनों ने तुरंत उमेश को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में अज्ञात हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में गहन पूछताछ में मंजू का नाम सामने आया। हमले के बाद वह मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।
डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटे तक चला और फिलहाल उमेश की हालत स्थिर है। हालांकि, पूर्ण रूप से स्वस्थ होने में उसे लगभग सात से आठ महीने का समय लगेगा।
( NGV PRAKASH NEWS)
















