दुर्घटना का हब बनता जा रहा बस्ती कलवारी मार्ग का नगर बाजार पेट्रोल पंप से खडौआ तिराहा

जी.पी. दुबे
97210 711 75

एक्सीडेंटल पोर्न जोन बनता नगर कलवारी मार्ग

बस्ती.
बस्ती टांडा मार्ग पर नगर बाजार से आगे स्थित पेट्रोल पंप से लेकर झिरझिरवा पुल, पोखरनी चौराहा, खड़ौआ तिराहे तक लगभग डेढ़ किलोमीटर का एरिया एक्सीडेंटल पोर्न जोन बन चुका है |
इस एरिया में अब तक सैकड़ो लोग चोटिल हो चुके हैं तथा लगभग एक दर्जन लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं | शायद ही कोई ऐसा दिन निकलता होगा जिस दिन कोई चोटिल ना होता हो | उस
पर भी मुख्य मार्ग पर ही देसी और अंग्रेजी शराब की दुकाने दाद में खाज का काम कर रही हैं, जिस पर शाम को लगने वाली भीड़ तथा पुल से बस्ती की तरफ आने वाली तेज रफ्तार की गाड़ियां और पेट्रोल पंप के तरफ से निकलने वाले वाहनों के सामने अचानक आ जा रहे लोगों की वजह से कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है |
नगर बाजार पेट्रोल पंप से खडौआ तिराहे तक पढ़ने वाले संपर्क मार्ग पोखरा मार्ग, करहली मार्ग मुख़्य मार्ग पर मिलते समय अंधे मोड़ की तरह काम करते हैं जिससे अक्सर आए दिन वहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं |
यही नहीं सड़क के बीच में डिवाइडर या रैंबलिंग स्ट्रिप ना होने से तेज रफ्तार चल रही गाड़ियों अक्सर स्कूली बच्चे, सड़क पार कर रहे लोग तथा मोटरसाइकिल सवार चोटिल हो जाया करते हैं |
अगर पिछले 6 महीने का देखा जाए तो झिरझिरवा पुल पर और उसके आसपास कम से कम तीन लोग दुर्घटना का शिकार होकर मौत के मुंह में समा चुके हैं | अभी तीन दिन पहले ही एक बाइक सवार को तेज रफ्तार डीसीएम द्वारा टक्कर मारने के कारण उसकी मौत हो चुकी है |
इस एरिया के सभी निवासी सड़क पर रैंबलिंग स्ट्रिप तथा संपर्क मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर चुके हैं जिस पर एन एच ए आई तथा प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया |
शाम के समय देसी शराब की दुकान के सामने लगने वाली भीड़ तथा सड़कों तक लगे ठेले किसी दिन बहुत भयानक दुर्घटना के कारण बन सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *