हीरोगीरी दिखाने के चक्कर में उड़ गया जबड़ा..

NGV PRAKASH NEWS

‘हीरोगिरी’ बनी हादसे की वजह: मुंह में सुतली बम फोड़ने के चक्कर में युवक का जबड़ा उड़ गया

झाबुआ, 23 अक्टूबर 2025।
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में गोवर्धन पूजा (गाय गोहरी) पर्व के बाद एक युवक का अजीबो-गरीब करतब जानलेवा साबित हो गया। हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में युवक ने अपने मुंह में सुतली बम फोड़ने की कोशिश की, जिसके चलते हुए जोरदार धमाके में उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय रोहित, जो टेमरिया गांव का निवासी है, बाचीखेड़ा गांव में गाय गोहरी पर्व देखने गया था। समारोह समाप्त होने के बाद भीड़ का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने आतिशबाजी शुरू की। पहले उसने छह छोटे पटाखे अपने मुंह में दबाकर फोड़े और जब कुछ नहीं हुआ तो उसने सातवां पटाखा — सुतली बम — मुंह में रखकर जलाया। कुछ ही सेकंड में जोरदार धमाका हुआ और उसका जबड़ा फट गया।

आसपास मौजूद लोग घबराकर उसकी मदद के लिए दौड़े और तत्काल पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रतलाम रेफर कर दिया।

पेटलावद की एसडीओपी अनुरक्ति सबनानी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “पीड़ित युवक गाय गोहरी पर्व के बाद लोगों का ध्यान खींचने के लिए अपने मुंह में पटाखे फोड़ रहा था। इसी दौरान सुतली बम फट गया, जिससे उसका जबड़ा उड़ गया।”

पुलिस ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह लापरवाही और गलत नकल का नतीजा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक करतबों से बचें और त्योहारों को सुरक्षित तरीके से मनाएं।

(NGV PRAKASH NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *