रील के चक्कर में ट्रेन में नहाना पड़ा महंगा -हुई यह कार्यवाही..

NGV PRAKASH NEWS

ट्रेन में नहाना पड़ा महंगा, रील बनाकर फेमस होने चला था युवक — अब होगी कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली।
12 नवंबर 2025

सोशल मीडिया पर चलती ट्रेन में नहाते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। वायरल क्लिप देखने के बाद लोग दंग हैं और कह रहे हैं — “भाई, अपने यहां कुछ भी हो सकता है!” रील्स की दीवानगी इस कदर लोगों पर हावी हो चुकी है कि अब वे सिर्फ वायरल होने के लिए हदें पार करने से भी नहीं हिचक रहे।

वायरल वीडियो में प्रमोद श्रीवास नाम का युवक ट्रेन के कोच के गलियारे में आराम से साबुन लगाकर नहाता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके बगल में एक बाल्टी और मग रखा हुआ है, जैसे वह घर के बाथरूम में नहा रहा हो। यह घटना कथित रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन की है।

ट्रेन में मौजूद यात्री इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे, लेकिन प्रमोद पर किसी की नजर या हंसी का कोई असर नहीं हुआ। बाद में उसने खुद स्वीकार किया कि उसने यह हरकत “रील बनाकर फेमस होने” के मकसद से की थी।

वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट साझा करते हुए पुष्टि की कि युवक की पहचान हो चुकी है। रेलवे ने बताया कि उसने रील बनाने की बात स्वीकार की है और उसके खिलाफ आरपीएफ द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया स्टंट या रील्स के लिए ट्रेनों का दुरुपयोग न करें। रेलवे ने कहा — “उत्तर मध्य रेलवे सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे ऐसे किसी भी कार्य में शामिल न हों जो अनुचित हो और अन्य यात्रियों के लिए असुविधाजनक साबित हो।”

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *