डूडा द्वारा मानक विहीन निर्माण सामग्री द्वारा तथा औचित्तहीन नाली का कराया जा रहा निर्माण

जी.पी.दुबे
97 210 711 75

घटिया सामग्री और बगैर जरूरत के हो रहा नाली का निर्माण

बस्ती.
नगर पंचायत नगर बाजार के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत पढ़ने वाले ग्राम भतरिंहा जोत को जाने वाली सड़क जो नगर -कप्तानगंज मार्ग से जाती है उस पर घटिया क्वालिटी के निर्माण सामग्री तथा पीले ईटों का प्रयोग हो रहा है |
यही नहीं जहां पर कोई आबादी नहीं है वहां बगैर जरूरत के नाली का निर्माण कराया जा रहा है | नाली का निर्माण करने से सड़क की चौड़ाई कम हो रही है तथा पटरिया भी खराब हो जा रही है |
यहां बताते चलें कि सपा सरकार में राज्य मंत्री रामकरन आर्य के द्वारा इस सड़क को ग्रामीण मंडी परिषद के द्वारा पास कराया गया था | लगभग 66 लाख के बजट से पीडब्ल्यूडी ने इस सड़क को बनाया था |
सड़क छतिग्रस्त हो गई थी तथा सड़क की पटरियों को कही कहीं काटकर खेत में मिला लिया गया था |
सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रदर्शन,प्रार्थना पत्र तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी किया गया, परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा था|
नगर बाजार के नगर पंचायत बनने के बाद इस सड़क को डूडा द्वारा बनाया जा रहा है जो मानक के विपरीत तथा उसकी चौड़ाई कम कर दी गई है, और वगैर जरूरत सड़क के एक तरफ नाली का निर्माण किया जा रहा है जहां पर कोई आबादी नहीं है |
एक किलोमीटर लंबी इस सड़क के सकरी सड़क बनने के बाद इस पर से अगल-बगल दो गाड़ियां निकलना मुश्किल हो जाएगा | जबकि इस सड़क से स्कूल बस, ऑटो, ट्रॉली तथा गांव में से अन्य चार पहिया वाहन आते जाते रहते हैं |
वही ग्रामीणों का कहना है कि यह दिन बगैर जरूरत के नाली निर्माण को ना रोका गया और सड़क निर्माण में हो रहे अधो मानक ईट और निर्माण सामग्री का प्रयोग ना रोका गया तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे |
👉इस मामले में जब डूडा के परियोजना अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठीक है मै इस मामले को दिखवाती हूँ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *