NGV PRAKASH NEWS


दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म का आरोप, 50 हजार की रिश्वत लेकर दो दिन में पांच बार किया दुष्कर्म; कार्रवाई के लिए भटक रही पीड़िता
बुलंदशहर 16 नवंबर 2025।
जनपद बुलंदशहर से पुलिस विभाग की छवि को झकझोर देने वाला गंभीर मामला सामने आया है। खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर गैंगरेप पीड़िता से दुष्कर्म करने और उसके पति को छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पीड़िता का कहना है कि दो दिन के भीतर दरोगा ने पांच बार उसके साथ दुष्कर्म किया और लगातार उसे धमकाता रहा। मामले में अब तक किसी आरोपी पर कार्रवाई न होने से पीड़िता अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है।
खुर्जा निवासी पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि वह और उसका पति एक निजी कंपनी में काम करते थे। इसी दौरान कंपनी के तीन कर्मचारियों ने उसका अपहरण किया, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि आरोपियों ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया।
अपहरण की घटना के बाद उसके पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। चार दिन बाद जब वह घर लौटी, तो खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात दरोगा उनके घर पहुंचा। पीड़िता के मुताबिक दरोगा ने उसके पति को धमकाते हुए थाने ले जाकर पिटाई की और कोतवाल के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेकर छोड़ने की बात कही। मजबूरी में पीड़िता ने पैसे का इंतजाम किया।
पीड़िता का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद दरोगा उसे ‘को-ऑपरेट’ करने के लिए दबाव बनाने लगा और फिर उसे एक होटल में ले गया। वहां उसने दो दिनों में पांच बार दुष्कर्म किया। महिला ने बताया कि वह लगातार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर रही है, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में जब उसने निरीक्षण पर आए डीआईजी से मिलने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उसे धमका दिया। घर से निकलने पर उसके पति को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी दरोगा उसे और उसके परिवार को लगातार भयभीत कर रहा है।
इस मामले पर एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आ चुका है और जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS

