NGV PRAKASH NEWS


दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: डंपर कार पर पलटा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत, ग्रामीणों ने साढ़े तीन घंटे तक लगाया जाम
सहारनपुर, 28 नवंबर 2025
दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर सहारनपुर के पास बृहस्पतिवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हो गया। बजरी से भरा तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गया, जिसमें सवार एक ही परिवार के सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर साढ़े तीन घंटे जाम लगाकर मुआवजे और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
हादसा सोना सैयद माजरा गांव के पास तब हुआ, जब मेडिकल स्टोर संचालक संदीप सैनी अपनी मां रानी, बहन जूली, जीजा शेखर, भांजे अनिरुद्ध, मौसेरे भाई विपिन और भाई प्रदीप के ससुर उमेश सिंह के साथ एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने हरिद्वार जा रहा था। सुबह करीब सवा नौ बजे जैसे ही कार एक्सप्रेसवे से सर्विस रोड पर पहुंची, देहरादून की ओर से आ रहा ओवरलोडेड डंपर कार पर पलट गया। कार पूरी तरह से बजरी में दब गई, जिससे सभी की घटनास्थल पर मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बजरी हटाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी। कई घंटों की मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला जा सका। आक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक और परिचालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनएचएआई और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। उनका कहना था कि एक्सप्रेसवे निर्माण पूरा होने के बावजूद कई ओवरब्रिज अभी तक चालू नहीं किए गए, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है। इसी के विरोध में लोगों ने चमारीखेड़ा टोल पर जाम लगा दिया, जिसे हटाने में प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
मौके पर सांसद इमरान मसूद, एमएलसी शाहनवाज अली, विधायक आशु मलिक, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और पूर्व विधायक जगपाल सिंह पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ लिखित आश्वासन के बावजूद हटने को तैयार नहीं हुई। आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम खुलवाया।
जाम समाप्त होने के बाद मंडलायुक्त डॉ. रुपेश कुमार, डीआईजी अभिषेक सिंह, डीएम मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी गई है, जो पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द सौंपेगी।
NGV PRAKASH NEWS



