यातायात मान समापन की तरफ -पुलिस द्वारा जागरूकता और चेकिंग अभियान में बढ़ रही तेजी..

Gyan Prakash Dubey

बस्ती में यातायात माह का सघन अभियान: 876 वाहनों का चालान, हरैया सर्किल में 3.24 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया

बस्ती, 29 नवंबर 2025

धीरे धीरे यातायात मां अपने समापन की तरफ अग्रसर है | पुलिस द्वारा पूरे नवंबर महीने भर सघन यातायात जागरूकता अभियान तथा चेकिंग अभियान चलाया गया | लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात सुरक्षा दुर्घटना के बचाव के उपाय सहित वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए के बारे में जागरूक किया गया | इसी क्रम में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर प्रतिदिन लाखों रुपए का चालान किया गया उसके बाद भी लोगों के अंदर इस तरह लापरवाही है कि वह केवल पुलिस से बचने के लिए ही जुगाड़ में लगे रहते हैं जबकि पुलिस द्वारा सारा जागरूकता अभियान वाहन चालकों के सुरक्षा के लिए ही चलाया जाता है |
यातायात माह नवंबर के अंतर्गत जिले भर में यातायात पुलिस और सभी थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। विभिन्न चौराहों और तिराहों पर दिनभर चले इस अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। जिले में कुल 876 वाहनों का चालान करते हुए 9,24,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

अभियान के दौरान लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा अन्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यातायात माह के दृष्टिगत हरैया सर्किल में विशेष अभियान
क्षेत्राधिकारी हरैया के निर्देशन में सर्किल हरैया में अलग से विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में यातायात उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी किए गए और कुल 3,24,500 रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

सर्किल हरैया में थाना-वार कार्रवाई
हरैया सर्किल के अंतर्गत संचालित इस विशेष अभियान में विभिन्न थानों में की गई कार्रवाई इस प्रकार रही:

  • थाना हरैया: 27 वाहनों का ई-चालान, 31,500 रुपये शुल्क
  • छावनी: 61 वाहनों का ई-चालान, 63,000 रुपये शुल्क
  • थाना परसरामपुर: 73 वाहनों का ई-चालान, 73,000 रुपये शुल्क
  • थाना पैकोलिया: 102 वाहनों का ई-चालान, 1,02,000 रुपये शुल्क
  • थाना गौर: 50 वाहनों का ई-चालान, 55,000 रुपये शुल्क

कुल मिलाकर हरैया सर्किल में 313 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान जारी किए गए। क्षेत्राधिकारी हरैया ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *