मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र शादी करने बैलगाड़ी में सवार होकर पहुंचे सामूहिक विवाह समारोह में…

NGV PRAKASH NEWS

सीएम मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की सादगी भरी शादी चर्चा में — बैलगाड़ी से पहुंचे सगाई करने, 30 नवंबर को शिप्रा तट पर सामूहिक विवाह में लेंगे सात फेरे

भोपाल, 30 नवम्बर 2025 | NGV PRAKASH NEWS

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव और डॉ. ईशिता पटेल की शादी अपने अद्भुत सादगीपूर्ण स्वरूप को लेकर चर्चा का विषय बन गई है। 30 नवंबर को दोनों पद्मश्री वाकणकर ब्रिज के पास शिप्रा तट पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सात फेरे लेंगे, जहां अन्य 20 जोड़ों के साथ उनका विवाह संपन्न होगा।

बैलगाड़ी से पहुंचे सगाई करने, डीजे की जगह ढोल-नगाड़े

उज्जैन में 29 नवंबर को हुई सगाई समारोह में जोड़े ने सादगी की मिसाल पेश की। सगाई में न तो शोरगुल वाला डीजे था और न ही किसी लग्जरी कार से आगमन। अभिमन्यु और ईशिता बैलगाड़ी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। समारोह स्थल पर ढोल-नगाड़े की धुनों के बीच दोनों परिवारों ने सरल और पारंपरिक तरीके से सगाई संपन्न कराई।
इस दौरान जोड़े ने महंगे परिधानों के स्थान पर सामान्य कपड़े पहने, जिससे कार्यक्रम और अधिक सरल एवं सहज प्रतीत हुआ।

30 नवंबर को सामूहिक विवाह में होंगे परिणय सूत्र में बंधन

दोनों की शादी शिप्रा तट पर भव्य लेकिन पूर्णतः सरल तरीके से होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में होगी। इसमें 21 नवयुगल एक साथ विवाह बंधन में बंधेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निमंत्रण पत्र में लिखा है कि सामाजिक सरोकार और समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होंने अपने पुत्र का विवाह सामूहिक विवाहोत्सव में संपन्न कराने का निर्णय लिया है। निमंत्रण में आगे लिखा है कि उनके पुत्र भी अन्य 21 जोड़ों के साथ सप्तपदी लेकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे।

सादगीपूर्ण आयोजन बनी प्रेरणा

मुख्यमंत्री द्वारा अपने बेटे का विवाह सामूहिक समारोह में कराना सामाजिक समरसता और सरल जीवनशैली का संदेश देता है। आयोजन को लेकर लोगों में उत्सुकता है और इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *