तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत.. नगर पेट्रोल पंप से लेकर खडौआ तक बना हादसों का हब.

Gyan Prakash Dubey

बस्ती–कलवारी मार्ग पर बढ़ता खतरा: नगर बाजार पेट्रोल पंप से खडौआ–करहली तिराहा तक हादसों का सिलसिला थमता नहीं

एक तरफ DIG द्वारा पुलिस लाइन में यातायात माह का भव्य समापन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ तेज रफ्तार बाइक नें एक व्यक्ति की जान ले ली गयी..

बस्ती 30 नवंबर 25.
नगर बाजार इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से खडौआ–करहली तिराहे तक बस्ती–कलवारी मार्ग का लगभग एक किलोमीटर लंबा हिस्सा लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस रूट पर न संकेतक लगे हैं, न स्पीड स्ट्रिप और न ही कोई चेतावनी बोर्ड, जिसके चलते हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस मार्ग पर दो महत्वपूर्ण लिंक रोड हाईवे से जुड़ते हैं—एक पोखरा की तरफ से और दूसरा करहली की ओर से—लेकिन दोनों स्थानों पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित दुकानें वाहनों की दृश्यता कम कर देती हैं। तेज रफ्तार में गुजरने वाले वाहनों के लिए यह स्थिति और अधिक खतरनाक साबित होती है।

शनिवार को हुई दर्दनाक दुर्घटना ने एक बार फिर इस क्षेत्र की लापरवाह सड़क प्रबंधन व्यवस्था को उजागर कर दिया। सूचना के अनुसार UP45AR2685 नंबर की तेज रफ्तार KTM बाइक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे गुड्डू इदरीसी (36 वर्ष), निवासी थाना नगर, को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुड्डू करीब 30–35 फीट दूर जा गिरे, जबकि बाइक लगभग 50–60 मीटर तक घिसटती चली गई। गुड्डू इदरीसी बाल काटने की दुकान चलाते थे। हादसे की सूचना मिलते ही डायरेक्टर 112 और थाना नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल गुड्डू को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक पर सवार एक युवक की जेब से संदिग्ध नशीला पदार्थ भी मिला, हालांकि इसकी सत्यता पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। लोगों के अनुसार बाइक चालक कुसौरा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इस मार्ग पर चेतावनी बोर्ड, स्पीड कंट्रोल स्ट्रिप, संकेतक और अतिक्रमण हटाने जैसे बुनियादी कदम उठा ले, तो कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। लगातार बढ़ती मौतें इस बात का संकेत हैं कि बस्ती–कलवारी मार्ग का यह हिस्सा तत्काल सुधार की मांग कर रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *