प्रेमी युगल पर पेट्रोल डाल लगा दिया आग..

NGV PRAKASH NEWS

मचान पर प्रेमी युगल को पेट्रोल डालकर आग के हवाले किया, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

जयपुर, 01 दिसंबर 2025 | NGV PRAKASH NEWS

जयपुर। राजस्थान के जयपुर के पास मौखमपुरा क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में प्रेम संबंध को लेकर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खेत में बनी मचान पर बैठे प्रेमी युगल पर महिला के परिजनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार के बीच पूरा खेत आग की लपटों से भर गया। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई है और दोनों प्रेमियों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

घटना शनिवार देर रात की है, जब विधवा सोनी गुर्जर अपने प्रेमी कैलाश गुर्जर से मिलने खेत की टापरी पर पहुंची थी। इसी दौरान सोनी के चाचा ससुर बिरदीचंद गुर्जर और जेठ गणेश गुर्जर दोनों के पीछे-पीछे खेत तक पहुंचे। जैसे ही उन्होंने मचान पर बैठे सोनी और कैलाश को देखा, उन्होंने कथित रूप से दोनों को बांधा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग की लपटों में घिरे दोनों प्रेमियों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। कैलाश करीब 70 फीसदी जल चुका है, जबकि सोनी को लगभग 45 फीसदी जलने की चोटें आई हैं। दोनों को सवाईमान सिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

घटना की सूचना पर ग्रामीण पुलिस की एसपी राशि डोगरा मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने जली हुई मचान, फेंसिंग और घटनास्थल पर मौजूद सभी सामग्री का निरीक्षण किया। एसपी राशि डोगरा के अनुसार, घायल सोनी और कैलाश ने अस्पताल में दिए अपने बयानों में स्पष्ट रूप से जेठ गणेश और चाचा ससुर बिरदीचंद को घटना का जिम्मेदार बताया। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पीड़ित महिला सोनी की कहानी भी बेहद दर्दनाक है। उसके पति की छह साल पहले हादसे में मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं — नौ साल का बेटा और सात साल की बेटी। हैरानी की बात यह है कि उसका 9 वर्षीय बेटा बाल विवाह का शिकार हो चुका है। उधर कैलाश भी शादीशुदा है और दोनों के बीच काफी समय से संबंध थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि एक साल पहले सोनी के जेठ के बेटे और कैलाश के भाई की बेटी ने प्रेम विवाह किया था, जिससे दोनों परिवारों में मनमुटाव बढ़ गया। यह रंजिश इस वारदात का मुख्य कारण मानी जा रही है।

गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस सतर्कता बढ़ाई गई है। वहीं अस्पताल में प्रेमी युगल जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *