NGV PRAKASH NEWS


कानपुर देहात: वशीकरण के नाम पर तांत्रिक ने ली युवक की जान, अंधविश्वास की खौफनाक कहानी | NGV PRAKASH NEWS
कानपुर देहात 1 दिसंबर 25 ।
एकतरफा प्यार, अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के भ्रमजाल ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। शिवली थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय राजा बाबू की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। शादीशुदा महिला को अपने वश में करने के लिए तांत्रिक के पास गया यह युवक आखिरकार उसी तांत्रिक के हाथों मौत के घाट उतार दिया गया।
राजा बाबू अपने गांव की एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन यह प्यार शुरू से ही एकतरफा था। अप्रैल 2025 में लड़की की शादी हो गई, जिसके बाद युवक मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगा। इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए आरोपी तांत्रिक नीलू ने उसे अपने झांसे में ले लिया। वशीकरण कराने के नाम पर पहले 36 हजार रुपये ऐंठे और जब यह ‘क्रिया’ काम न आई तो दोबारा बड़ी तंत्र क्रिया की मांग करते हुए 6 लाख रुपये तक की बात कह डाली। बाद में यह सौदा 2 लाख में तय हुआ।
24 नवंबर को दोनों तंत्र क्रिया के बहाने औनहा पहुंचे। रास्ते में शराब और मिठाई खरीदी गई और सैयद बाबा मजार के पास खेत में पहुंचे। शराब पीते समय दोनों के बीच विवाद बढ़ा और तांत्रिक को आशंका हुई कि उसका चाल खुल सकती है। इसी डर में नशे में धुत राजा बाबू पर उसने चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या को आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए आरोपी नीलू ने बेहद चालाकी से पूरी साजिश रची—मृतक के सीने पर उसकी ही फोटो रखी, ब्लेड पर खून लगाकर भ्रम पैदा करने की कोशिश की, जबकि खुद उसका मोबाइल, बैग और करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। बाद में आरोपी ने कागज जलाए, मोबाइल पानी में फेंक दिया और चाकू झाड़ियों में छिपाकर खुद को बचाने का प्रयास किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों की कड़ियां जोड़ लीं। 30 नवंबर को तांत्रिक नीलू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और मौके से बरामद किए गए चाकू व अन्य सबूतों ने मामले को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया।
यह घटना अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र और छलावे के खतरनाक अंजाम की एक बड़ी चेतावनी है। प्रेम में निराशा और समाधान की खोज में तंत्र विद्या के जाल में फंसना आखिरकार एक युवक की जान ले गया, और परिवार में मातम छोड़ गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
NGV PRAKASH NEWS


