

Gyan Prakash Dubey
बस्ती: ओवरलोड गन्ना ट्रकों से नगर बाजार में रोज जाम, पैदल चलना भी मुश्किल
बस्ती। 1 दिसंबर 2025।
नगर बाजार का मुख्य मार्ग इन दिनों ओवरलोड गन्ना लदे ट्रकों की वजह से लगातार जाम की स्थिति से जूझ रहा है। चीनी मिलों के चालू होने के साथ ही विभिन्न क्रय केंद्रों से गन्ने की ढुलाई तेज हो गई है, लेकिन इस बार समस्या सिर्फ ट्रकों की भीड़ नहीं, बल्कि उनकी बढ़ी हुई ऊंचाई और चौड़ाई भी बन गई है। हालत यह है कि एक-एक ट्रक आधी से ज्यादा सड़क घेर लेता है, जिससे वाहनों की आवाजाही बेहद मुश्किल होती जा रही है।
स्थिति को और बिगाड़ने में फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदार भी पीछे नहीं हैं। एक मीटर से ज्यादा सड़क पर दुकानें फैलाकर बैठने वाले ये दुकानदार बची–खुची जगह भी हड़प लेते हैं। ऊपर से ठेले वाले सड़क के बीचोंबीच खड़े होकर रास्ता पूरी तरह संकरा बना देते हैं। नतीजा यह कि थोड़ी बड़ी गाड़ी के आते ही पूरा मार्ग ठप पड़ जाता है और लोगों को घंटों जाम में फंसकर परेशान होना पड़ता है।
👉 डीआईजी द्वारा नगर थाने का वार्षिक निरीक्षण के दौरान एक्टिव रही नगर थाने की पुलिस का उनके जाने के बाद कहीं अता पता नहीं….
स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या नई नहीं है, लेकिन इस साल हालात ज्यादा बिगड़ चुके हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और पुलिस विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखती। न तो ट्रकों की आवाजाही पर नियंत्रण किया जा रहा है, न ही सड़क किनारे फैल रहे अतिक्रमण को रोकने की कोशिश। लोगों को उम्मीद है कि बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए प्रशासन जल्द स्थिति पर ध्यान देगा।
👉 मामले में जब नगर पंचायत नगर बाजार की अधिशासी अधिकारी सृष्टि सिंह से दूरभाष पर बात करना चाहा तो कई बार कॉल करने के बाद भी उनका फोन नहीं उठा..
NGV PRAKASH NEWS


