NGV PRAKASH NEWS


सहारनपुर: दहेज मांग के दबाव में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वाले फरार
02 दिसंबर 2025 | सहारनपुर
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव जानखेड़ा में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। 24 वर्षीय दीपांशी का शव उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया, जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। मृतका के पिता ने दहेज की मांग और लगातार मिल रही धमकियों को बेटी की मौत का कारण बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है।
परिवार के अनुसार दीपांशी का विवाह कुछ माह पहले ही हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वालों का रवैया बदल गया था। पिता चरण सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि सास, ससुर और पति स्कॉर्पियो कार की मांग को लेकर बेटी पर लगातार दबाव बना रहे थे। स्विफ्ट कार और जेवर देने के बावजूद ताने, धमकियां और प्रताड़ना जारी थी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से एक दिन पहले बेटी ने फोन कर बताया था कि उसे फिर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। रात करीब 11 बजे ससुर का फोन आया—“तुम्हारी बेटी ठंडी हो गई है, जल्दी आओ।” परिजन पहुंचे तो दीपांशी बेसुध हालत में मिली और घर में कोई मौजूद नहीं था।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता और खुले तौर पर धमकी देता कि स्कॉर्पियो कार दहेज में नहीं आई तो जिंदगी बर्बाद कर देंगे। कई बार पंचायत कराई गई, समझौते हुए, लेकिन हर कोशिश के बाद प्रताड़ना और बढ़ जाती थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने योजनाबद्ध तरीके से दीपांशी को मौत के लिए मजबूर किया और घटना के बाद भाग निकले।
सूचना मिलते ही थाना रामपुर मनिहारान पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि मृतका के परिजनों के गंभीर आरोपों को जांच में शामिल किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है।
उधर मायके पक्ष ने साफ कहा है कि उनकी अब एक ही मांग है—दीपांशी की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिले और बेटी को न्याय दिलाया जाए।
NGV PRAKASH NEWS


