उत्तर प्रदेश से तमिलनाडु तक का था दहशत अब पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढ़ेर..

⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩⏩

शामली: बावरिया गिरोह का सवा लाख का इनामी मिथुन पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक साथी फरार | NGV PRAKASH NEWS

शामली, 02 दिसंबर 2025।
जनपद शामली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब झिंझाना क्षेत्र के बिडोली जंगल में देर रात हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह का सरगना मिथुन मारा गया। इस दौरान एसओजी का एक हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल हुआ, जबकि झिंझाना थाना प्रभारी की जैकेट में लगी गोली उन्हें चीरकर नहीं निकल सकी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति की समीक्षा की।

सूचना थी कि वेदखेड़ी–मंसूरा मार्ग पर गिरोह के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हैं। इस इनपुट के आधार पर झिंझाना पुलिस और एसओजी की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सवा लाख का इनामी मिथुन मुठभेड़ में ढेर हो गया, जबकि उसका साथी राहुल अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी है।

मुठभेड़ के दौरान गोलियों की बौछार में एसओजी हेड कांस्टेबल हरविंदर घायल हुए, जिन्हें ऊन सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, झिंझाना थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना की जैकेट पर लगी गोली सुरक्षा परत को भेद नहीं सकी और वे सुरक्षित रहे। पुलिस ने मौके से कार्बाइन तथा मेड इन इटली पिस्टल बरामद की है।

मिथुन पर शामली पुलिस की ओर से एक लाख और बागपत से 25 हजार का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह 2017 में झिंझाना में हुए भारत कुमार हत्याकांड में भी शामिल रहा था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि उसने तमिलनाडु में कई वारदातों को अंजाम दिया था और पंजाब, दक्षिण दिल्ली, जयपुर सहित अलग-अलग शहरों में ठिकाने बनाकर फरारी काटता था।

उस पर पहला मुकदमा मारपीट का दर्ज हुआ था, लेकिन इसके बाद उसने दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी यूपी के शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और तमिलनाडु तक अपराध फैलाया। पुलिस का कहना है कि मिथुन कई राज्यों में अपना प्रभाव और खौफ बढ़ाने की कोशिश में था। अब पुलिस उसके फरार साथी राहुल की तलाश और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *