हादसों का बुधवार :बस -टिपर की टक्कर में 4 की मौत 30 घायल…

NGV PRAKASH NEWS

अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा: बस-टिपर की टक्कर में चार की मौत, 30 से अधिक घायल

अमृतसर, 4 दिसंबर 2025।
अमृतसर–पठानकोट मुख्य मार्ग पर गोपालपुरा के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर की कई सीटें उखड़कर बाहर आ गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एचएस प्रीमिक्स कंपनी का टिपर (PB-02-BV-9092) बिना सिग्नल दिए तेज रफ्तार में सड़क पार करने लगा। इसी दौरान पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रही बीटीसी कंपनी की प्राइवेट बस (PB-02-CC-6780) सीधे उसी से टकरा गई। टक्कर का प्रभाव इतना जोरदार था कि बस ड्राइवर और करीब 15 वर्ष का एक किशोर समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

धमाके जैसी आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव अपने कब्जे में लिए और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने बस और टिपर दोनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *