NGV PRAKASH NEWS


सुहागरात की रात दुल्हन ने कहा– ‘कमरा थोड़ा कम रोशनी वाला कर दो’, दूल्हा घर से गायब… 5 दिन बाद हरिद्वार में मिला, वजह चौंकाने वाली
मेरठ…….
मेरठ में एक अजब–गजब मामला सामने आया है, जिसमें सुहागरात की रात दुल्हन की एक साधारण-सी बात ने दूल्हे को इतना घबरा दिया कि वह आधी रात को ही घर से गायब हो गया। परिजन सजाए हुए कमरे में नई नवेली दुल्हन को बैठा चुके थे। दूल्हा मोहसिन जब कमरे में पहुंचा, तो दुल्हन ने सिर्फ इतना कहा कि “कमरे में ज्यादा रोशनी है, छोटा बल्ब लगा दो।” बस इसी बात के बाद मोहसिन को घबराहट होने लगी और वह आधी रात 12 बजे यह कहकर घर से निकल गया कि वह छोटा बल्ब लेने जा रहा है।
इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजन परेशान हो गए। सीसीटीवी की फुटेज में वह आखिरी बार गंगनहर के पास देखा गया, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों तक को उसकी तलाश में लगाया। तीन दिन तक उसे ढूंढने में पुलिस और परिवार की सांसें अटकी रहीं।
हरिद्वार से मिला जिंदा, दोस्तों की ‘सलाह’ ने बिगाड़ी हालत
तीन दिन बाद मोहसिन हरिद्वार से सही-सलामत मिला। उसने एक अनजान नंबर से अपने पिता को फोन कर बताया कि वह सुरक्षित है। सूचना मिलते ही मेरठ पुलिस हरिद्वार पहुंची और उसे सकुशल वापस लेकर आई।
पुलिस पूछताछ में हैरान करने वाली वजह सामने आई। सरधना थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार, सुहागरात से पहले मोहसिन ने अपने कुछ दोस्तों की सलाह पर कोई दवाई खा ली थी। इसके बाद उसे बेचैनी, डर और घबराहट होने लगी। नर्वस होकर वह कमरे से बाहर निकला और सीधा घर से दूर भाग गया। पुलिस का मानना है कि दोस्तों की गलत राय और दबाव में ली गई दवाई ही पूरे मामले की असल वजह रही।
परिजन खुश, पुलिस और रिश्तेदारों ने ली राहत की सांस
घर लौटने के बाद मोहसिन को देखकर परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने बताया कि अब वह बिल्कुल सुरक्षित है और परिवार के साथ रह रहा है। परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था और अब आराम कर रहा है।
NGV PRAKASH NEWS


