छावनी पुलिस ने कच्ची शराब तो रुधौली पुलिस ने मिलावटी तेल बड़ी खेप पकड़ा..

NGV PRAKASH NEWS

बस्ती: छावनी पुलिस ने 10.5 लीटर अवैध शराब बरामद की, महिला गिरफ्तार
बस्ती, 09 दिसंबर 2025

थाना छावनी पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के दौरान ग्राम चांदपुर बंधा में छापेमारी कर 10.5 लीटर अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से रमपता, निवासी चांदपुर बंधा, को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस टीम ने सुबह 11:52 बजे बरामदगी की। बताया गया कि आरोपी अवैध रूप से शराब तैयार कर बेचने का काम करती थी। पुलिस ने मौके से बरामद शराब को कब्जे में लेकर रमपता के खिलाफ थाने में मुकदमा संख्या 292/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, उपनिरीक्षक शशि शेखर सिंह तथा हेड कांस्टेबल विक्रांत शामिल रहे।


रूधौली में मिलावटी सोयाबीन तेल की बड़ी खेप बरामद, पांच नामजद; पिकअप वाहन सीज
बस्ती, 09 दिसंबर 2025

रूधौली थाना पुलिस ने मंगलवार को मिलावटी सोयाबीन तेल की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 06 टीन मिलावटी फॉर्च्यून सोयाबीन तेल बरामद किया, जबकि मिलावट में शामिल पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए तेल लदे पिकअप वाहन को भी सीज कर लिया गया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक श्यामाकांत के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूधौली कुलदीप सिंह यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा।

जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मौजूदगी में बरामद तेल को मिलावटी पाया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से मिलावटी तेल की सप्लाई कर रहे थे। थाने में मुकदमा संख्या 326/2025 धारा 318(4), 350, 61(2) बीएनएस एवं 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

नामजद आरोपियों में इरशाद, पंकज पासवान, धर्मवीर गुप्ता उर्फ भोले, शिवप्रसाद और जसपाल शामिल हैं।

कार्रवाई करने वाली टीम में SHO संजय दुबे, निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा (खाद्य सुरक्षा अधिकारी), SI शिव कुमार यादव, कांस्टेबल अंकित राय और राजू यादव शामिल रहे।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *