क्या है हीटवेव सेल्फी जिसका इतना क्रेज फैल रहा…

NGV PRAKASH NEWS


सोशल मीडिया पर रातों-रात मशहूर हुई ‘हीटवेव सेल्फी’, प्रशासन परेशान

बस्ती, 10 दिसंबर 2025।
उत्तर भारत में बढ़ती सर्दी के बीच अजीब ट्रेंड वायरल हो गया है। जहां लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर “हीटवेव सेल्फी चैलेंज” नाम की एक नई सनक चल पड़ी है, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। यह ट्रेंड इतनी तेजी से वायरल हुआ कि मंगलवार सुबह तक #HeatwaveSelfie देशभर में ट्रेंड करने लगा।

दरअसल, कुछ युवाओं ने ठंड के मौसम का मजाक उड़ाते हुए धूप में खड़े होकर गर्मियों जैसा पोज देते हुए तस्वीरें पोस्ट करनी शुरू कीं। देखते ही देखते यह मज़ाक लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा। अब हालत यह है कि कई जगह लोग छतों पर, खेतों में और सड़क किनारे हीटवेव जैसा माहौल बनाकर सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं—कहीं पंखा लेकर, तो कहीं तौलिया गले में डालकर, जैसे जून की तपिश लौट आई हो।

मामला तब और दिलचस्प हो गया जब कुछ लोग सरकारी दफ्तरों के बाहर सेल्फी लेने लगे और कर्मचारियों ने गलतफहमी में समझ लिया कि कोई सर्वे या निरीक्षण चल रहा है। एक ऑफिस में तो चपरासी ने हीटवेव पोज दे रहे युवक को ही पूछ लिया—“अरे भाई, इतनी गर्मी कहां पड़ रही है? हम तो कोट पहनकर बैठे हैं!”

मौसम विभाग ने भी स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। विभाग के एक अधिकारी ने हंसते हुए कहा कि “हीटवेव फिलहाल नहीं आ रही, लेकिन यह ट्रेंड जरूर ह्यूमर वेव बन चुका है।”

इस बीच, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर फोटोशूट करते समय भीड़ न लगाएं और कोई अफवाह न फैलने दें। हालांकि, ट्रेंड को लेकर लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ है और अगले 24 घंटे में इसके और भी मजेदार वर्जन आने की संभावना जताई जा रही है।

अभी देखना यह होगा कि यह ट्रेंड सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित रहेगा या फिर ‘हीटवेव सेल्फी’ का बुखार लोगों को आने वाले दिनों में भी चटपटा कंटेंट देता रहेगा।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *