NGV PRAKASH NEWS



जमीन बेचने के नाम पर तीन लाख 15 हजार की ठगी, पीड़ित नें पुलिस में किया शिकायत
बस्ती 18 दिसंबर 25।
जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र से जमीन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार पुत्र रामयज्ञ मौर्य, निवासी परशुरामपुर थाना पैकोलिया बस्ती ने थाना पैकोलिया को दिए प्रार्थना पत्र में जमीन बेचने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है |
दी गई तहरीर में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उससे जमीन बेचने के नाम पर तीन लाख 15 हजार रुपये ले लिए गए, लेकिन न तो जमीन उनके नाम की गई और न ही पैसा वापस किया गया।
पीड़ित के अनुसार, गांव चांदा चौबे निवासी श्री प्रकाश मौर्य पुत्र भगत नें 40 हजार रुपए लेकर 2017 में 2 बीघा जमीन बतौर रेहन दिया था | बाद में श्री प्रकाश नें दो बीघा जमीन बेचने के नाम पर उससे कुल 315000 अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए |
पीड़ित के अनुसार दो माह के भीतर जमीन उनके नाम बैनामा करने का आश्वासन दिया । 2 माह बीत जाने के बाद भी जब जमीन का बैनामा नहीं हुआ और उसे जमीन को दूसरे के हाथ बेच दिए |
पीड़ित जब इस बात का पता लगा और उसने अपने पैसे वापस मांगा तो पहले करीब 15 दिनों तक टालमटोल किया गया।
बाद में 26 नवंबर 25 को एक समझौता हुआ जिसके अनुसार 10 दिन में 2 लाख देने की बात कही गई, बाकी 1लाख 15 हजार के लिए 6 माह का समय मांगा गया था |
समझौते पर गवाह के रूप में अनिल कुमार, मोनू मिश्रा, एडवोकेट विमल दुबे,सुखराज तथा शिवकुमार का ने हस्ताक्षर किया था |
तय समय बीत जाने के बाद भी जब पीड़ित को पैसा नहीं मिला, तो पीड़ित नें श्री प्रकाश से रूपये मांगा | इस पर श्री प्रकाश ने धमकाते हुए कहा कि हम रूपये वापस नहीं देंगे जो करना हो कर लो हम देख लेंगे |
पीड़ित नें थाना पैकोलिया में प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है |
NGV PRAKASH NEWS
