NGV PRAKASH NEWS

खेत की पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेते महिला लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
रामपुर, 18 दिसंबर 2025।
सरकार लाख जीरो टॉलरेंस की बात कर रही हो मगर उसके कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला नहीं रख रहा है |
कुछ मामले प्रकाश में आते हैं और अधिकांश मामले मैं डर के वजह से पीड़ित कहीं शिकायत नहीं दर्ज करवा पाता |
इसी क्रम में रामपुर जिले से एक और मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के टांडा तहसील में तैनात महिला लेखपाल रिशा सक्सेना को एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि लेखपाल ने एक किसान से खेत की पैमाइश सही कराने के नाम पर रिश्वत की मांगी थी।
शिकायतकर्ता इनायत अली का तहसील टांडा क्षेत्र में रकबा संख्या 133 पर खेत स्थित है। किसान का कहना है कि लेखपाल ने कुछ लोगों से पैसे लेकर उसके खेत के बीच से चकमार्ग निकलवा दिया, जबकि राजस्व अभिलेखों में उसके खेत में चकमार्ग नहीं दर्ज है।
जब उसके द्वारा इस पर आपत्ति जताई गयी और नक्शा व अभिलेख दिखाने की मांग की गयी तो लेखपाल ने यह कहते हुए टाल दिया कि चकमार्ग पहले ही निकाल दिया गया है।
पीड़ित के अनुसार, लेखपाल ने उसे सलाह दी कि वह एसडीएम को एक आवेदन दे दे, और जब आवेदन उसके पास आएगा और वह चकमार्ग को सही स्थान पर कर देगी।
इसके एवज में लेखपाल ने 10 हजार रुपये की मांग की। किसान ने एक साथ पूरी रकम देने में असमर्थता जताई और पहले 5 हजार रुपये देने की बात कही, जिस पर लेखपाल तैयार हो गई।
रिश्वत देने के बजाय किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद में दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने योजना बनाकर 17 दिसंबर को किसान को रिश्वत देने के लिए भेजा। तय योजना के तहत जैसे ही किसान ने 5 हजार रुपये महिला लेखपाल को दिए और उसने रकम अपने पास रक्खी, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया। लेखपाल के तलाशी के दौरान रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।
एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल रिशा सक्सेना को हिरासत में ले लिया और उन के खिलाफ थाना सिविल लाइंस रामपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
NGV PRAKASH NEWS
