

Gyan Prakash Dubey

डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में नामित
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बकैनिया द्वीप के मूल निवासी डॉक्टर माधव प्रसाद त्रिपाठी का चयन कारपोरेट कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में होना न केवल ग्राम बकैनियां के लिए गर्व की बात है बल्कि किया पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है |
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन के क्रम में देश के प्रतिष्ठित हिंदी विद्वान और वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी को समिति का गैर-सरकारी सदस्य नामित किया गया है। यह नामांकन गृह मंत्रालय के अंतर्गत राजभाषा विभाग द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से किया गया है।
राजभाषा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह नामांकन गृह राज्य मंत्री (एन) की स्वीकृति से किया गया है। समिति के पुनर्गठन के तहत देश के विभिन्न राज्यों से हिंदी भाषा, साहित्य और शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, ताकि मंत्रालयों में राजभाषा हिंदी के प्रभावी कार्यान्वयन को और सशक्त बनाया जा सके।
डॉ. माधव प्रसाद त्रिपाठी वर्तमान में वरिष्ठ प्रवक्ता (हिंदी) के रूप में कार्यरत हैं। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार, अकादमिक लेखन और शिक्षण के क्षेत्र में उनका योगदान लंबे समय से चर्चित रहा है। वे उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित सरस्वती विहार, वीरभट्टी क्षेत्र से संबद्ध हैं और हिंदी शिक्षा व साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
राजभाषा विभाग ने कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय से अनुरोध किया है कि नव-नामित सदस्यों को सम्मिलित करते हुए हिंदी सलाहकार समिति के पुनर्गठन की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए तथा समिति की बैठकों का आयोजन नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए।
⏩ यहां बताते चलें कि डॉ.माधव प्रसाद त्रिपाठी के छोटे भाई मंगलम त्रिपाठी वर्तमान में उत्तराखंड राज्य में पीसीएस अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं |
इस नामांकन को हिंदी जगत, शैक्षणिक समुदाय और उत्तराखंड क्षेत्र में विशेष गौरव का विषय माना जा रहा है। विद्वानों और शुभचिंतकों ने डॉ. त्रिपाठी को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए बधाई देते हुए इसे हिंदी भाषा के प्रति उनके सतत और समर्पित योगदान की स्वीकृति बताया है।
NGV PRAKASH NEWS
