चंद रुपयों के लिये नाबालिक को परोस देती थी माँ -स्पा सेंटर की आड़ में..

NGV PRAKASH NEWS

आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन युवक और एक महिला गिरफ्तार, नाबालिग समेत पांच को कराया गया मुक्त

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर संचालित एक स्पा सेंटर पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के संगठित नेटवर्क का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से चार महिलाओं और एक नाबालिग किशोरी को मुक्त कराया गया। स्पा सेंटर के संचालक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह कार्रवाई प्रयागराज स्थित एक एनजीओ की शिकायत पर की गई। शिकायत मिलने के बाद एसीपी के नेतृत्व में एएचटीयू थाना और न्यू आगरा पुलिस की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा। इस मामले में एसीपी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से मैनेजर गोविंद कुशवाह निवासी मार मोहल्ला पिनाहट, ग्राहक विष्णु कुमार निवासी नगला देवांश डौकी, दलाल पवन जाटव निवासी 12 फुटा गली जगदीशपुरा और सदर क्षेत्र की एक महिला को गिरफ्तार किया गया। वहीं स्पा सेंटर का संचालक लवकुश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

मौके से एक नाबालिग किशोरी और चार महिलाओं को मुक्त कराया गया। पुलिस ने स्पा सेंटर से शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और नकदी भी बरामद की है। मुक्त कराई गई किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया, जांच में सामने आया है कि नाबालिग किशोरी गिरफ्तार महिला की ही बेटी है।

पुलिस पूछताछ में महिला आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पति से अलग रह रही थी और दलाल पवन जाटव के संपर्क में आने के बाद देह व्यापार में लिप्त हो गई। पैसों के लालच में उसने अपनी नाबालिग बेटी को भी इस धंधे में धकेल दिया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि एक ग्राहक से चार हजार रुपये मिलते थे, जिसके चलते मां-बेटी दोनों को स्पा सेंटर में देह व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इसके अलावा आरोपी गरीब परिवारों की महिलाओं को बहला-फुसलाकर स्पा सेंटर लाते थे और उनसे देह व्यापार करवाकर कमीशन लेते थे। मुक्त कराई गई महिलाएं बेहद कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों से हैं।

जांच के दौरान यह भी उजागर हुआ कि उक्त स्पा सेंटर बिना किसी वैध अनुमति और मानकों के संचालित हो रहा था। यूनानी चिकित्साधिकारी द्वारा वर्षों से किसी स्पा सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है, इसके बावजूद शहर में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर चल रहे हैं। मसाज की आड़ में खुलेआम देह व्यापार किए जाने की बात सामने आती रही है, लेकिन कार्रवाई प्रायः एनजीओ की शिकायत के बाद ही होती है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पा सेंटर संचालक सीसीटीवी कैमरों और इंटरनेट के जरिए पूरे नेटवर्क को संचालित करते हैं। बाहर लगे कैमरों से ग्राहक की पहचान की जाती है, फिर दलाल पूछताछ के बाद उसे अंदर ले जाता है। गूगल पर स्पा सेंटर की लोकेशन और मोबाइल नंबर डालकर दिया जाता है, जिससे ग्राहकों को आसानी से संपर्क कर लेते हैं। मसाज के नाम पर 1500 से 2000 रुपये और देह व्यापार के लिए अलग से दो से तीन हजार रुपये वसूले जाते हैं।

यहां बताते चलें कि पिछले कुछ महीनो से स्पा सेंट्रो पर लगातार छापे पड़ रहे हैं उनसे आपत्तिजनक चीजों के साथ देह व्यापार में शामिल लोग पकड़े भी जा रहे हैं |

उसके बाद भी स्पा सेंटर संचालक द्वारा जगह बदलकर दोबारा इस काम को शुरू कर दिया जा रहा है |

फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और फरार संचालक की तलाश जारी है।
NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *