NGV PRAKASH NEWS

गोरखपुर में महिला किरायेदार पर नाबालिग से शोषण और बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप, मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एक महिला किरायेदार पर मकान मालिक के नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम में फसाकर शारीरिक और आर्थिक शोषण करने तथा उसे लेकर फरार हो जाने का आरोप लगा है। नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी महिला उनके घर किराये पर रहती थी। 12 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे महिला ने उनके नाबालिग बेटे को अपने कमरे में बुलाकर उसे बहला-फुसलाया और धीरे-धीरे अपने प्रभाव में ले लिया। इसके बाद वह बार-बार उसे कमरे में बुलाने लगी और उसका शोषण करने लगी। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित मां ने महिला को घर से निकाल दिया।
तहरीर के अनुसार, घर से निकाले जाने के बाद आरोपी महिला ने पास की एक कॉलोनी में किराये पर कमरा ले लिया, लेकिन इसके बावजूद वह नाबालिग लड़के को बुलाकर कथित तौर पर शोषण करती रही। मां का आरोप है कि कुछ दिन बाद महिला उनके बेटे को लेकर अचानक फरार हो गई। बेटे की आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद मिला।
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला कुशीनगर जिले के पडरौना थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली है और उसके पति का पहले ही देहांत हो चुका है। मामले में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग की तलाश के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
