एक्सप्रेस वे पर स्कॉर्पियो से टकराया जानवर: एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल..

NGV PRAKASH NEWS

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, बस्ती निवासी युवक की मौत

बस्ती 22 दिसम्बर 25.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव गांव निवासी 40 वर्षीय युवक की लखनऊ जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा पर उस समय हुआ, जब उनकी कार के सामने अचानक एक जानवर आ जाने गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई।

मृतक अमरेंद्र पाल, पुत्र लवकुश पाल, गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र स्थित वेदौली गांव में अपने ससुर के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से वह आजमगढ़ में अपने एक मित्र के यहां गये और वहीं से मित्र को साथ लेकर स्कॉर्पियो वाहन से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ के लिए जा रहे थे।

अभी वह एक्सप्रेस वे पर जा ही रहे थे तभी अचानक से जानवर के आ जाने से उनकी गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी। इस हादसे में अमरेंद्र पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनके मित्र प्रमोद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका उपचार लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

अमरेंद्र पाल तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी नीतू पाल और दोनों बेटे—12 वर्षीय शिवांश पाल तथा सात वर्षीय वैभव पाल—का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव और परिवार में शोक का माहौल है।
NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *