Gyan Prakash Dubey

NGV PRAKASH NEWS
लखनऊ प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पत्रकारों व परिजनों की हुई जांच
प्रेस क्लब के प्रांगण में मंगलवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यूपी प्रेस क्लब व यूपी जॉर्निंलस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य का जाँच किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, आरबीएस, बीएमआई और एफसी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही सामान्य रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित लोगों को परामर्श भी दिया गया। शिविर के दौरान पत्रकारों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर डॉक्टरों से सीधे संवाद किया और आवश्यक सुझाव प्राप्त किए।
कार्यक्रम के दौरान यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह और यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने मेदांता अस्पताल के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। मेदांता अस्पताल की ओर से पत्रकारों को चिकित्सा कार्ड जारी करने तथा आवश्यकता अनुसार अस्पताल में अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
शिविर में मौजूद पत्रकारों ने इस पहल को उपयोगी बताते हुए कहा कि व्यस्त कार्यशैली के बीच ऐसे स्वास्थ्य शिविर पत्रकारों के लिए काफी सहायक साबित होते हैं।
NGV PRAKASH NEWS
