
NGV PRAKASH NEWS
जमीन खरीदने के बाद रंगदारी वसूली का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
बस्ती, 24 दिसंबर 2025।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट निवासी अरुण कुमार ने अपनी खरीदी गई जमीन पर निर्माण कार्य कराने में आ रही बाधाओं और रंगदारी वसूली के आरोपों को लेकर पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दी है। पीड़ित ने पत्र के माध्यम से जमीन की सुरक्षा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अरुण कुमार के अनुसार उसने नरहरिया क्षेत्र में गाटा संख्या 146, सिंघल गैस एजेंसी के पास, पाण्डेय बाजार बांसी रोड स्थित भूमि मेहीलाल और उनके सहयोगियों से बैनामे के माध्यम से खरीदी है। जमीन की खरीद के बाद कुछ लोग उससे नाराज हो गए और उस पर पैसे वसूलने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि ये लोग निर्माण कार्य में बार-बार बाधा डालते हैं और विरोध करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पाण्डेय बाजार निवासी पन्नेलाल, रवि, अजय कुमार और गोलू लगातार परेशान कर रहे हैं और रंगदारी के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं। अरुण कुमार का कहना है कि भय के चलते वह पहले भी इन लोगों को पैसे दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मांगें बढ़ती जा रही हैं और उन्होंने जबरन निर्माण कार्य रुकवा दिया है।
पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने और उसे अपनी बैनामाशुदा जमीन पर निर्माण कार्य कराने की अनुमति दिलाने की मांग की है। मामले में पुलिस द्वारा जांच किए जाने की बात कही जा रही है।
👉यहां बताते चलें की बस्ती शहर और अब कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के ख़रीदारों से कुछ दबंगों द्वारा रंगदारी मांगने की शिकायतें दबी जुबान मिलती है | लाखों रुपया लगाकर जमीन खरीदने वाले किसी और झंझट पर फंसने से बचने के लिए चुपचाप रंगदारी दे देते हैं | ना देने पर वह जमीन पर अड़चन लगाकर कब्जा नहीं करने देते |
NGV PRAKASH NEWS
