NGV PRAKASH NEWS

गोरखपुर में नवविवाहिता से कथित दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक छल का मामला, डेढ़ साल तक नहीं बने शारीरिक संबंध, एफआईआर दर्ज
गोरखपुर, 24 दिसंबर 2025।
गोरखपुर जिले से रिश्तों की बुनियाद को हिला देने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और शादी से पहले महत्वपूर्ण तथ्य छुपाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद करीब डेढ़ साल तक पति ने उसके साथ एक कमरे में भी नहीं सोया और शारीरिक संबंध भी नहीं बने, जबकि इस सच्चाई को जानबूझकर उससे छुपाया गया था।
पूरा मामला गोला थाना क्षेत्र के सहादोडांग गांव से जुड़ा है। पीड़िता के भाई अजय कुमार ने खजनी थाना क्षेत्र के मटोलिया गांव निवासी युवक और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया गया है कि उसकी बहन की शादी 25 अप्रैल 2024 को सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी, जिसमें परिवार की ओर से लगभग 15 लाख रुपये नकद और घरेलू उपयोग के कई महंगे सामान दिए गए थे।
शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य दिखाई दिया, लेकिन कुछ ही समय बाद पति का व्यवहार असामान्य और रहस्यमय होने लगा। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति रोज किसी न किसी बहाने से अलग कमरे में सो जाता था और उसे लगातार टालता रहा। शुरुआत में उसने इसे सामान्य समझकर नजरअंदाज किया, लेकिन समय बीतने के साथ उसे एहसास हुआ कि कुछ गंभीर बात छुपाई जा रही है।
पीड़िता के अनुसार बाद में पता चला कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है और उसका इलाज चल रहा है, लेकिन इस बारे में न तो शादी से पहले बताया गया और न ही शादी के बाद उसे सच्चाई से अवगत कराया गया। पीड़िता का कहना है कि अगर यह तथ्य पहले बताया जाता तो वह शादी को लेकर कोई और निर्णय ले सकती थी, लेकिन ससुराल पक्ष ने जानबूझकर उसे अंधेरे में रखा।
इसी दौरान ससुराल पक्ष द्वारा चार पहिया वाहन की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाया जाने लगा। विरोध करने पर पीड़िता के साथ कथित रूप से मानसिक प्रताड़ना, गाली-गलौज और मारपीट की गई। जब पीड़िता ने मायके जाकर अपने परिवार को पूरी सच्चाई बताई, तो उसके बाद ससुराल पक्ष ने मिलकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और अंततः उसे घर से निकाल दिया।
फिलहाल पीड़िता अपने मायके में रह रही है और मानसिक रूप से बेहद परेशान बताई जा रही है। पीड़िता के भाई का कहना है कि उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और जब उसने पति की सच्चाई सामने रखी तो उसे ससुराल से बाहर कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। एसपी साउथ दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
