NGV PRAKASH NEWS

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा, घरेलू गैस की कीमतें यथावत
नई दिल्ली, 01 जनवरी 2026।
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही आम कारोबारियों और होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में प्रति सिलेंडर 111 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देशभर में लागू हो गई है। हालांकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नए रेट के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1580.50 रुपये की जगह 1691.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1795 रुपये हो गई है। मुंबई में यह 1531.50 रुपये से बढ़कर 1642.50 रुपये और चेन्नई में 1739.50 रुपये से बढ़कर 1849.50 रुपये हो गया है।
इससे पहले दिसंबर 2025 में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में मामूली कटौती की गई थी। 1 दिसंबर से दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये तथा मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये की राहत दी गई थी। नवंबर 2025 में भी सभी बड़े शहरों में दाम घटाए गए थे। अब दो महीने की राहत के बाद नए साल की पहली तारीख को फिर से कीमतें बढ़ा दी गई हैं।
दूसरी ओर घरेलू उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात यह है कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अप्रैल 2025 के स्तर पर ही बनी हुई हैं। दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852 रुपये और चेन्नई में 868 रुपये पर स्थिर है।
लगातार हो रहे बदलावों के चलते जहां व्यावसायिक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर लागत का दबाव बढ़ रहा है, वहीं घरेलू गैस की कीमतों में स्थिरता फिलहाल आम लोगों के लिए राहत बनी हुई है।
NGV PRAKASH NEWS
⏩सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्॥
नववर्ष 2026 आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और शांति लेकर आए — यही शुभकामना है।
Gyan Prakash Dubey
9721071175
NGV PRAKASH NEWS
