
NGV PRAKASH NEWS
पहचान छिपाकर शादी का झांसा देने और शोषण का आरोप, मामला दर्ज
रतलाम, 1 जनवरी 2026।
मध्य प्रदेश के रतलाम शहर से पहचान छिपाकर एक शादीशुदा युवती को प्रेम जाल में फंसाने और वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला रतलाम के एक पॉश इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय युवती से जुड़ा है। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में राम मंदिर क्षेत्र में उसकी पहचान एक युवक से हुई थी, जिसने अपना नाम सोनू बताकर खुद को हिंदू बताया। इसके कुछ समय बाद युवती की शादी हो गई थी, लेकिन 11 जून 2023 से आरोपी युवक से दोबारा फोन पर बातचीत शुरू हुई। आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर युवती को अपने पति से तलाक लेने के लिए प्रेरित किया। आरोपी की बातों में आकर युवती ने जुलाई 2023 में पति से अलग होकर पिता के घर रहना शुरू कर दिया।
14 सितंबर 2023 को आरोपी और युवती नयागांव क्षेत्र में साक्षी पेट्रोल पंप के पास किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। आरोपी ने कहा कि तलाक होते ही वह शादी कर लेगा। इसी दौरान युवती को आरोपी की फोन पर हुई बातचीत से पता चला कि वह हिंदू नहीं है, बल्कि मुस्लिम है और उसका असली नाम इमरान है।
इसके बाद दोनों महू रोड क्षेत्र के एक किराए के फ्लैट में रहने लगे। 8 नवंबर 2024 को युवती का उसके पति से तलाक हो गया, लेकिन इसके बाद आरोपी ने शादी से इनकार करना शुरू कर दिया। 26 दिसंबर 2025 को इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने युवती को पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी हुई युवती 29 दिसंबर 2025 की रात औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी इमरान उर्फ सुपर, पिता मैमूद हुसैन, निवासी शहर सराय रतलाम के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 64(1), 64(2)(m) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी पहले एमडी ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और फिलहाल जमानत पर था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
NGV PRAKASH NEWS
⏩सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्॥
नववर्ष 2026 आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और शांति लेकर आए — यही शुभकामना है।
Gyan Prakash Dubey
9721071175
NGV PRAKASH NEWS
