
Gyan Prakash Dubey
नववर्ष के अवसर पर शांति व्यवस्था को लेकर बस्ती में पैदल गश्त और सघन चेकिंग
बस्ती, 01 जनवरी 2026।
नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या और पहले दिन के अवसर पर जनपद में शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्ती के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर पैदल गश्त और सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनपदवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक बस्ती भारी पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल गश्त पर निकले और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच कराई गई। इस दौरान थाना कोतवाली और पुरानी बस्ती क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी सदर तथा क्षेत्राधिकारी लाइन व यातायात के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण किया गया। आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क निगरानी रखी गई।
पुलिस ने क्लब, होटल, मॉल और अन्य आयोजन स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने, अश्लील नृत्य-गायन, आतिशबाजी, शराब या मादक पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाने, लड़ाई-झगड़ा, छेड़खानी और अन्य अराजक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। किसी भी अव्यवस्था की स्थिति में तत्काल विधिक कार्रवाई के लिए सभी थानों को सतर्क रहने को कहा गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में कलवारी क्षेत्राधिकारी संजय सिंह नेतृत्व में थाना नगर,कलवारी, कप्तानगंज, दुबौलिया की पुलिस नें, क्षेत्राधिकारी ह्ररैया स्वर्णिमा सिंह के नेतृत्व में ह्ररैया, परशुरामपुर, गौर, छावनी थाने की पुलिस नें, रुधौली ए. यादव के नेतृत्व में रुधौली, लालगंज, मुंडेरवा, सोनहा पुलिस नें भी वृहद चेकिंग अभियान के साथ क्षेत्र में गश्त कर लगातार अराजक तत्वों पर नजर जमाये रक्खा |
NGV PRAKASH NEWS
⏩सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग्भवेत्॥
नववर्ष 2026 आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य और शांति लेकर आए — यही शुभकामना है।
Gyan Prakash Dubey
9721071175
NGV PRAKASH NEWS
