NGV PRAKASH NEWS


फ्रांस से भारत घूमने आई युवती की जयपुर के ऑटो चालक से शादी, 13 साल बाद भी साथ
जयपुर, 09 जनवरी 2026 — फ्रांस से भारत घूमने आई एक युवती और जयपुर के एक ऑटो रिक्शा चालक के बीच शुरू हुई दोस्ती आगे चलकर शादी और परिवार तक पहुंच गई। यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे सच्चे प्रेम की मिसाल बता रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @venom1s अकाउंट से साझा किए गए एक मिनट के वीडियो के अनुसार फ्रांस की युवती सारा भारत यात्रा के दौरान जयपुर पहुंची थी। इसी दौरान वह एक स्थानीय ऑटो चालक की सवारी बनी। करीब दो सप्ताह तक युवक ने उसे अपना ऑटो चलाकर जयपुर घुमाया। इस दौरान बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई, जो बाद में प्रेम में बदल गई।
भारत से लौटने के बाद दोनों के बीच रोज़ बातचीत होती रही। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया, लेकिन इसमें कई बाधाएं आईं। युवती के परिवार ने युवक की शैक्षिक योग्यता और पेशे को लेकर आपत्ति जताई और उसका फ्रांस वीजा कई बार खारिज हुआ। इसके बावजूद दोनों अपने फैसले पर डटे रहे।
कई प्रयासों के बाद युवक फ्रांस पहुंचने में सफल हुआ और दोनों ने वहां शादी कर ली। वीडियो में युवक लिखता है कि लोगों ने कहा था कि युवती उसे छोड़ देगी, लेकिन 13 साल बाद भी वह उसके साथ है। दोनों अब दिवाली और क्रिसमस दोनों त्योहार साथ मनाते हैं और उनके दो बच्चे हैं। यह कहानी सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में साझा की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
