NGV PRAKASH NEWS

बहू ने भाइयों को बुलाकर ससुराल पर कराया चाकू से हमला, सास-ससुर और ननद घायल
गाजीपुर, 09 जनवरी 2026 — गाजीपुर जिले के बरेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल पर कथित तौर पर आपत्तिजनक बातचीत से रोके जाने पर एक विवाहिता ने अपने भाइयों को बुलाकर ससुराल पक्ष पर हमला करवा दिया। हमले में ससुर, सास और ननद घायल हो गए। पीड़ित पक्ष के अनुसार विवाहिता शादी के बाद से ही अज्ञात लोगों से मोबाइल पर आपत्तिजनक बातचीत करती थी और परिवार के मना करने के बावजूद नहीं मानी।
4 जनवरी की रात जब सास-ससुर ने उसे फिर से इस तरह की बातचीत करते सुना और टोका तो वह उनसे उलझ गई और मायके फोन कर भाइयों को बुला लिया। आरोप है कि विवाहिता के भाई अपने चार-पांच साथियों के साथ रात करीब दस बजे पहुंचे और दरवाजा खुलते ही धारदार हथियार से ससुर पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सास और ननद के साथ भी मारपीट की गई। हमलावर विवाहिता का सामान लेकर चले गए और उसके कमरे में ताला लगा दिया।
पीड़ित महिला की शिकायत पर बरेसर थाना पुलिस ने विवाहिता, उसके दो भाइयों और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
