जा जी ले अपनी जिंदगी: तीन बच्चों के मां के कोर्ट मैरिज में पति बन गवाह…….

NGV PRAKASH NEWS


पति ने खुद पत्नी की दूसरी शादी करवाई, कोर्ट में बना गवाह

हाजीपुर, 09 जनवरी 2026 —
बिहार के वैशाली जिले से सामने आया यह मामला रिश्तों की जटिलता और बदलते सामाजिक व्यवहार की एक असाधारण तस्वीर पेश करता है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की दूसरी शादी कराने की जिम्मेदारी खुद उठाई और कोर्ट में गवाह बनकर खड़ा रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरपुर निवासी कुंदन कुमार की शादी वर्ष 2011 में रानी कुमारी से कोर्ट मैरिज के जरिए हुई थी। कुंदन घर पर ग्राहक सेवा केंद्र चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए और परिवार सामान्य रूप से चल रहा था। इसी दौरान करीब पांच साल पहले रानी की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए अपने ही फुफेरे भाई गोबिंद कुमार से शुरू हुई, जो धीरे-धीरे भावनात्मक संबंध में बदल गई।

जानकारी के अनुसार इसके बाद रानी का व्यवहार बदलने लगा और वह कई बार पति और बच्चों को छोड़कर गोबिंद के पास चली जाती थी। दो-तीन साल पहले वह अचानक घर से गायब हो गई थीं, जिन्हें बाद में वापस लाया गया। इस बीच कुंदन काम के सिलसिले में जम्मू में रहने लगा, लेकिन वहां भी रानी अधिक समय तक नहीं रुकीं। डेढ़ महीने पहले भी वह घर छोड़कर चली गई थीं, जिसके बाद कुंदन उन्हें मनाकर वापस लाए, लेकिन स्थिति नहीं बदली।

लगातार पारिवारिक तनाव, बच्चों की जिम्मेदारी और सामाजिक दबाव के बीच कुंदन ने अंततः यह फैसला किया कि वह रानी को जबरन साथ नहीं रखेंगे। उन्होंने रानी से कहा कि यदि उसकी खुशी गोबिंद के साथ है तो वह उसे रोकेंगे नहीं, बल्कि उसकी दूसरी शादी में सहयोग करेंगे।

इसके बाद वैशाली कोर्ट में रानी कुमारी और गोबिंद कुमार की कोर्ट मैरिज कराई गई, जिसमें कुंदन कुमार स्वयं गवाह बने। कोर्ट परिसर में यह दृश्य चर्चा का विषय बना रहा, जहां पहला पति ही दूसरे विवाह का साक्षी बना।

शादी के बाद गोबिंद कुमार ने कहा कि दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी और अब उन्होंने साथ जीवन शुरू करने का निर्णय लिया है। वहीं रानी कुमारी ने बताया कि वह पहले विवाह में खुश नहीं थीं और मानसिक रूप से परेशान महसूस करती थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके तीनों बच्चे कुंदन के साथ ही रहेंगे और वह इस निर्णय से संतुष्ट हैं।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *