
NGV PRAKASH NEWS
सरधना कांड में नया मोड़: आरोपी गिरफ्तार, युवती बरामद, भाई का भावुक वीडियो आया सामने
मेरठ, 11 जनवरी 2026 —
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुए दिल दहला देने वाले हत्या और अपहरण मामले में नया मोड़ सामने आया है। एक तरफ पुलिस ने आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार कर लिया है और अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया गया है, वहीं दूसरी तरफ युवती के भाई का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहन की सुरक्षा और उस पर संभावित दबाव को लेकर फूट-फूट कर रोते हुए इंसाफ की गुहार लगाता दिख रहा है।
वीडियो में भाई कहता है कि उसे बहन के मिलने की सूचना तो मिली है, लेकिन उसे उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति की कोई जानकारी नहीं दी गई है। उसका कहना है कि उसे आशंका है कि बहन पर बयान बदलवाने या मामले को कमजोर करने का दबाव डाला जा सकता है। उसने अपील की है कि किसी भी हालत में उसकी बहन को डराया-धमकाया न जाए और उससे किसी तरह का गलत बयान दिलवाने की कोशिश न की जाए।
भाई ने अपनी बहन के नाम भावुक संदेश देते हुए कहा कि वह अकेली नहीं है और समाज का बड़ा हिस्सा उसके साथ खड़ा है। उसने कहा कि मां की हत्या हो चुकी है और परिवार पहले ही गहरे सदमे में है, ऐसे में बहन के साथ कोई अन्याय हुआ तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। परिजनों ने आशंका जताई है कि अपहरण के दौरान युवती के साथ प्रताड़ना भी की गई हो सकती है और उसे धमकाया जा रहा हो सकता है।
परिजनों ने पुलिस के 48 घंटे में बरामदगी के दावे पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है कि 60 घंटे से अधिक समय बीत चुका था। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक युवती को उनके सामने पेश नहीं किया गया है, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है। परिजनों ने मांग की है कि पूरी कानूनी प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से चले और किसी भी दबाव में आकर मामले को कमजोर न किया जाए।
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि मेरठ और सहारनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस और लगातार की गई पूछताछ के आधार पर आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार किया और युवती को सकुशल बरामद किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले को बेहद संवेदनशीलता से ले रहा है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा तथा हर संभव सहायता दी जा रही है।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी को भी क्षेत्र का माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चाहे वह गांव का हो या बाहर का कोई व्यक्ति, अगर कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक अब बरामद युवती के बयान नियमानुसार दर्ज किए जाएंगे और उसकी उम्र तथा अन्य तथ्यों की विधिक पुष्टि की जाएगी। आगे की कार्रवाई जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
