NGV PRAKASH NEWS

कानपुर गैंगरेप: फरार दारोगा पर 50 हजार का इनाम, चार राज्यों में तलाश कर रही पुलिस
कानपुर, 11 जनवरी 2026 —
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में किशोरी से कथित गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे दारोगा अमित कुमार मौर्य पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी दबिश दे रही हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की लोकेशन पहले प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी में मिली थी |
उसके बाद पिछले दो दिनों से उसका मोबाइल फोन बंद है, जिससे उसकी ट्रैकिंग में दिक्कत आ रही है। दारोगा का गृह जनपद गोरखपुर होने के चलते वहां भी एक टीम तैनात की गई है। सचेंडी थाने की पुलिस भी लगातार दबिश दे रही है और आरोपी दरोगा के परिजनों से संपर्क कर उसे आत्मसमर्पण के लिए मनाने की कोशिश की जा रही है।
डीसीपी पश्चिम एसएम कासिम आबिदी ने बताया कि इस मामले में स्थानीय यूट्यूबर शिवबरन यादव को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और वारदात में प्रयुक्त काली स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली गई है। दारोगा अमित कुमार मौर्य फरार है, जिसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
इस प्रकरण में लापरवाही और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोपों के चलते दो और पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
मामले में पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी को हटाया गया है, जबकि सचेंडी थाने के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को निलंबित किया गया है। पुलिस आयुक्त ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों को गैर-जिला क्षेत्र के पदों पर स्थानांतरित करने की संस्तुति भी की है ताकि जवाबदेही तय की जा सके।
घटना के चार दिन बाद पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया। इससे एक दिन पहले अदालत ने पुलिस को फटकार लगाई थी क्योंकि पीड़िता के नाबालिग होने के बावजूद प्रारंभिक एफआईआर में पाक्सो अधिनियम की धाराएं शामिल नहीं की गई थीं। बाद में प्राथमिकी में संशोधन कर संबंधित धाराएं जोड़ी गईं।
प्राथमिकी के अनुसार कक्षा सात की पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरी को सोमवार रात करीब दस बजे अगवा कर एक कार में रेलवे लाइन के पास सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां करीब दो घंटे तक उसके साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और फिर बेहोशी की हालत में उसके घर के बाहर छोड़ दिया गया। अपराध में इस्तेमाल की गई एसयूवी कार आरोपी दारोगा के नाम पर पंजीकृत बताई गई है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
NGV PRAKASH NEWS
