
NGV PRAKASH NEWS
अधिवक्ता से मारपीट के विरोध में टोल प्लाजा पर हंगामा, वकीलों ने बैरियर तोड़े, टोल फ्री हुआ हाईवे
बाराबंकी, 15 जनवरी 2026 —
बाराबंकी के हैदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे के बारा टोल प्लाजा पर उस समय अफरा-तफरी मच गया, जब सैकड़ों अधिवक्ताओं ने टोल कर्मियों द्वारा एक अधिवक्ता से की गई मारपीट के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
आक्रोशित वकीलों ने टोल प्लाजा के बूम बैरियर तोड़ दिए और कुछ समय के लिए हाईवे को पूरी तरह टोल फ्री कर दिया।
स्थिति संभालने के लिए एसडीएम और सीओ को मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालना पड़ा।
यह विरोध बुधवार को प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता रत्नेश शुक्ला के साथ हुई मारपीट के बाद भड़का। बताया गया कि रत्नेश शुक्ला लखनऊ जा रहे थे, तभी बारा टोल प्लाजा पर फास्टैग बैलेंस को लेकर उनकी टोल कर्मियों से बहस हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर टोल पर तैनात बाउंसरों और कर्मचारियों ने अधिवक्ता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हैदरगढ़ तहसील बार के अधिवक्ता लामबंद हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे।
आज बड़ी संख्या में वकील बारा टोल प्लाजा पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। वकीलों के उग्र तेवर देखकर टोल कर्मी मौके से हट गए। प्रदर्शनकारियों ने बैरियर उखाड़ फेंके और वाहनों को बिना शुल्क के निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। घंटों तक चले इस हंगामे से हाईवे पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर वकीलों को शांत कराने की कोशिश की। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर चार नामजद और दस अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और टोल मैनेजर जगभान सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद वकीलों का आक्रोश शांत हुआ और हाईवे पर आवागमन धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
👉 यहां बताते चलें कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग प्रत्येक टोल प्लाजा पर अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है,जिनको टोल प्लाजा मैनेजर का संरक्षण प्राप्त होता है|
NGV PRAKASH NEWS
