NGV PRAKASH NEWS

फर्जी सेना अफसर बनकर युवक ने की शादी, 21 लाख और एसयूवी हड़पी, गिरफ्तार
झुंझुनूं, 07 जनवरी 2026।
राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक युवक द्वारा खुद को भारतीय सेना का थ्री-स्टार रैंक वाला कैप्टन और ब्लैक बेरेट कमांडो बताकर शादी करने और दहेज में 21 लाख रुपये तथा एसयूवी गाड़ी हड़पने का मामला सामने आया है। शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो युवक की असलियत सामने आ गई कि वह न तो सेना में अफसर है और न ही किसी सरकारी नौकरी में है।
पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पचेरी कलां थाने में धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि आरोपी ने खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए 2.50 लाख रुपये मासिक वेतन और हाई-प्रोफाइल जीवनशैली का दावा किया था, जिससे प्रभावित होकर विवाह तय किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी के बाद जब दुल्हन ने ससुराल में आरोपी से उसकी नौकरी और पहचान से जुड़े सवाल किए तो न कोई सैन्य पहचान पत्र मिला और न ही कोई नियुक्ति संबंधी दस्तावेज। इसके बाद दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी गई, जिससे पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ।
मामले में पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। पचेरी थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी लगातार लोकेशन बदलकर फरार होता रहा। अंततः तकनीकी इनपुट और मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनीष सिंह (25), निवासी सुजातनगर, जयपुर ग्रामीण को मेड़ता सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने फर्जी सैन्य पहचान के सहारे शादी कर लाखों रुपये की ठगी की है। मामले की जांच जारी है।
— NGV PRAKASH NEWS
👉 फोटो.. सांकेतिक
