पुलिस नें अंतर्जनपदीय 2 डीजल चोरों को किया गिरफ्तार…….

Gyan Prakash Dubey – NGV PRAKASH NEWS

हाईवे पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

बस्ती, 19 जनवरी 2026.

थाना पुरानी बस्ती पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कार, लगभग 70 लीटर डीजल, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस तथा चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र के सबदईया कला हाईवे और परसा जाफर स्थित जायका ढाबा के आसपास खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों से डीजल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं। इसी क्रम में 19 जनवरी 2026 को पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर चैनपुरवा अंडरपास के पास से दो अभियुक्तों को तड़के लगभग 3:40 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विवेक पासवान उर्फ सेठ और विपिन पासवान के रूप में हुई है, जो गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP57Q6270 बरामद की, जिसमें तीन गैलन रखे हुए थे। इनमें से दो गैलन डीजल से भरे मिले, जिनमें लगभग 70 लीटर डीजल मौजूद था। इसके अलावा प्लास्टिक पाइप, पेचकस, जैक टूल, व्हील पाना, रिंच, बैट्री लॉक, छोटा चाकू, नट–बोल्ट समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनका इस्तेमाल डीजल चोरी में किया जाता था।

पुलिस नें जब उनकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से एक अवैध 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 1320 रुपये नकद भी बरामद हुए। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

वहीं पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य अभियुक्त विवेक पासवान पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ गोरखपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर धाराओं में कुल सात मामले पहले से दर्ज हैं। यह गिरोह लंबे समय से रात के समय हाईवे किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर डीजल चोरी करता था।

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती जयदीप दूबे, एसओजी प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक फूल सिंह समेत पुरानी बस्ती थाना और एसओजी टीम के कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से हाईवे पर हो रही डीजल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *