Gyan Prakash Dubey


बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत 8 बच्चे मुक्त, दुकानदारों को किया गया जागरूक
बस्ती 21 जनवरी 2026.
बस्ती में बाल एवं किशोर श्रमिकों के चिन्हांकन, अवमुक्तीकरण और पुनर्वासन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई की।
यहां बता दें कि प्रशासन द्वारा यह विशेष अभियान 16 जनवरी से 30 जनवरी 2026 तक संचालित किया जा रहा है।
अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक ज्वाला प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की टीम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी “नागेंद्र त्रिपाठी” और चाइल्ड लाइन टीम के साथ संयुक्त रूप से थाना कप्तानगंज, हरैया, छावनी और परशुरामपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग दुकानों और प्रतिष्ठानों पर सेवायोजकों को बाल श्रम के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया और स्पष्ट रूप से उनको बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी प्रकार का काम कराना कानूनन अपराध है।
इस कार्रवाई के दौरान कुल आठ बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मौके पर निरीक्षण टिप्पणी भी दर्ज की गई। साथ ही अभियान के दौरान शासन और प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 108, 112, 1076 और 181 की जानकारी दी गई, ताकि बाल श्रम, महिला सुरक्षा और आपात स्थितियों में आमजन तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।
प्रशासन का कहना है कि बाल श्रम के खिलाफ इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
