NGV PRAKASH NEWS

कानपुर में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी को लोहे के बक्से में बंद किया, 45 मिनट बाद पुलिस ने निकाला बाहर
कानपुर, 23 जनवरी 2026.
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जहां पकड़े जाने के डर से एक युवती ने अपने प्रेमी को लोहे के बड़े बक्से में बंद कर उस पर ताला लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का इलाके के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार सुबह युवती का बड़ा भाई और मां घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान युवती ने फोन कर अपने प्रेमी को घर बुला लिया। कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाली चाची को शक हुआ तो वह युवती के घर पहुंचीं और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर चाची ने युवती के भाई और मां को फोन कर इसकी जानकारी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ देर बाद भाई घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर जाने पर एक बड़े लोहे के बक्से से आवाज आने पर उसने युवती से चाबी मांगी, लेकिन युवती ने चाबी देने से इनकार कर दिया। स्थिति संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से का ताला खुलवाया, जिसके बाद युवक को बाहर निकाला गया। युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद पुलिस उसे थाने ले गई। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
NGV PRAKASH NEWS
