Gyan Prakash Dubey

बस्ती में 26 जनवरी को भव्य गणतंत्र दिवस समारोह, दिनभर होंगे विविध कार्यक्रम
बस्ती, 26 जनवरी 2026 — जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को पूरे उत्साह और गरिमा के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह से लेकर अपरान्ह तक प्रशासन, शैक्षिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों की ओर से अलग-अलग स्थलों पर आयोजन निर्धारित किए गए हैं।
कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः 7 बजे स्टेडियम ग्राउंड में मध्यम गति की दौड़ से होगी। इसके बाद प्रातः 8 बजे से जनपद के सभी स्कूलों और कॉलेजों की छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रातः 8.30 बजे से समस्त सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसके उपरांत राष्ट्रगान होगा।
प्रातः 9 बजे से जनपद मुख्यालय स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे से जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा।
प्रातः 10.30 बजे ग्राम पैड़ा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर ध्वजारोहण के साथ मेले का आयोजन होगा। प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक राजकीय संप्रेक्षण गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और मिठाई व फल का वितरण किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक जिला कारागार बस्ती में विचार गोष्ठी के साथ बंदियों को फल व मिष्ठान वितरित किए जाएंगे। इसी समय नगर बाजार खास स्थित स्मारक स्थल पर मेला, ध्वजारोहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा।
अपरान्ह 1 बजे से 2 बजे तक जिला चिकित्सालय और कुष्ठ आश्रम में मरीजों को मिठाई और फल वितरित किए जाएंगे। अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक विकास विभागों की झांकियों के साथ एनसीसी, होमगार्ड और पीआरडी द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही अपरान्ह 2 बजे से अमोढ़ा और छावनी स्थित शहीद स्मारक स्थलों पर मेला, ध्वजारोहण और वृक्षारोपण कार्यक्रम होंगे। अपरान्ह 2.30 बजे से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से सभी कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण, गरिमामय और सफल बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
NGV PRAKASH NEWS
