फर्जी लूट की कहानी गढ़ना पड़ा भारी-पुलिस ने लिया यह एक्शन…….

Gyan Prakash Dubey NGV PRAKASH NEWS

फर्जी लूट की सूचना देने वाला युवक निकला खुद ही कहानीकार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

बस्ती, 25 जनवरी 2026 —
थाना छावनी क्षेत्र में लूट की सूचना से हड़कंप मचाने वाला मामला पुलिस जांच में पूरी तरह फर्जी निकला। डायल 112 पर लूट की सूचना देने वाले युवक ने पूछताछ के दौरान खुद स्वीकार किया कि उसने आर्थिक तंगी के चलते झूठी कहानी गढ़ी थी।

शायद बेचारे शिवकुमार सोनी को यह नहीं पता था की पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एक सख्त और अनुशासन प्रिय अधिकारी है, जो घटनाओं के खुलासे में खुद रूचि लेते हैं और आगे बढ़कर उसको निर्देशित करते हैं | उनके साथ देने के लिए वहां पर तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने वाली क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह भी मौजूद हैं |

पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजकर 21 मिनट पर ग्राम रेडवल निवासी शिवकुमार सोनी ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि ग्राम परसा जोत के पास अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने उसे धक्का देकर जेवर से भरा बैग लूट लिया। सूचना मिलते ही थाना छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती और क्षेत्राधिकारी हरैया के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए थाना छावनी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम समेत कुल चार टीमें गठित की गईं।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल के निरीक्षण और वैज्ञानिक तरीके से की गई पूछताछ में वादी शिवकुमार की कहानी में विरोधाभास सामने आए। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली। शिवकुमार ने बताया कि वह स्वर्णकारों से उधार जेवर लेकर गांव-गांव घूमकर बेचता था और रकम लौटाता था, लेकिन करीब 16.90 लाख रुपये के कर्ज में डूब जाने, पिता की मृत्यु के बाद मां, पत्नी और बच्चों की बीमारी के चलते मानसिक दबाव में आकर उसने लूट की झूठी सूचना दी।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी दुकान से कथित लूट का पूरा माल बरामद कर लिया। बरामद सामान में पीली धातु की छह अंगूठियां, चार चेन, सफेद धातु की छह मालाएं, पांच जोड़ी पायल, 110 बिछिया, दो कड़े और छह कुंडे शामिल हैं। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बताई गई है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *